स्काउट हमे प्रेम व भाईचारा सिखाता है - भाटिया

स्काउट हमे प्रेम व भाईचारा सिखाता है - भाटिया

स्काउट हमे प्रेम व भाईचारा सिखाता है - भाटिया

चण्डावल. राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ सोजत के टोली नायक,द्वितीय व तृतीय सोपान के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ राजकीय बालिका माध्यमिक विधालय चण्डावल नगर के प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ । ध्वजारोहण संरपच घेवरराम भाटिया व प्रधानाचार्य श्रवणकुमार द्वारा किया गया । अपने उद्बोधन मे भाटिया ने बताया स्काउट व गाइड हमे भाईचारा सिखाता है । हमे स्काउट को जीवन मे ढालना चाहिए । प्रधानाचार्य श्रवणकुमार ने बताया कि स्काउट के नियमों को अपनाकर प्रकृति व पशुपक्षियों के प्रति संवेदनशील बनते है । शिविर संचालक बुद्धाराम ने बताया कि स्थानीय सोजत क्षेत्र के अधीनस्थ पीईईओ क्षेत्र से लगभग 250 स्काउट गाइड शिविर में भाग लेंगे।  शिविर मे सचिव जयकुमार , चुन्नीलाल चौधरी, अवधेश लखावत ,हैमन्त सौंलकी, हनुवन्त सिंह बाहरठ,सत्यप्रकाश चौहान ,शंकरलाल, हैमन्त परिहार,रंजीता अरोडा,शौभा कंवर,योगेश टांक,किरण चितारा,मे प्रशिक्षक के रूप मे भाग ले रहै है । यह जानकारी मनोहर पालडिया ने दी ।