भाजपा ने दौसा लोकसभा क्षेत्र से कन्हैयालाल को दिया टिकट..अब मीणा की मीणा से होगी टक्कर

भाजपा ने दौसा लोकसभा क्षेत्र से कन्हैयालाल को दिया टिकट..अब मीणा की मीणा से होगी टक्कर
दौसा/भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए दौसा लोकसभा क्षेत्र से बस्सी विधायक कन्हैयालाल मीणा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस का टिकट घोषित होने के बाद भी भाजपा अपना प्रत्याशी घोषित नही कर पा रही थी। क्योंकि डॉ किरोड़ीलाल मीणा अपने भाई पूर्व आरएएस अधिकारी जगमोहन मीणा के लिए और सांसद जसकौर मीणा अपनी बेटी अर्चना के लिए भाजपा का टिकट मांग रही थी। दोनों नेताओं की लड़ाई के कारण पेच फंसा हुआ था। लेकिन कांग्रेस के तीन दिन बाद ही भाजपा ने अपने पत्ते खोल दिए है। और दोनों दावेदार नेताओं को नजरअंदाज कर भाजपा ने बस्सी के पूर्व विधायक कन्हैयालाल मीणा को दौसा लोकसभा का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कन्हैयालाल मीणा बस्सी से चार बार विधायक रह चुके है। कन्हैयालाल मीणा 2003 में भाजपा सरकार में खेल मंत्री भी रह चुके है। बता दे कि 2018 में बस्सी सीट एसटी के लिए रिजर्व होने के बाद कन्हैयालाल मीणा ने चुनाव नही लड़ा था। लेकिन अब भाजपा ने कन्हैयालाल मीणा को दौसा लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में उतारा है। इधर तीन दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने दौसा लोकसभा क्षेत्र से दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा को टिकट दे दिया है। अब दौसा में मीणा की मीणा से जबरदस्त टक्कर रहेंगी।