लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने को दौसा से 50 होमगार्ड मध्य प्रदेश रवाना

लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने को दौसा से 50 होमगार्ड मध्यप्रदेश रवाना
दौसा। राजस्थान के लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के बाद मध्य प्रदेश में भी निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए गुरुवार को दौसा के 50 होमगार्ड जवान एमपी से आई बस से रवाना हुए। इन 50 जवानों में दौसा से गोपाल एच.सी.सी महुआ से उदयभान एच.सी और लालसोट व बांदीकुई से गिरराज एच.पी.सी नागेंद्र मोहन एच.पी.सी तथा कांस्टेबल इंद्र सिंह आदि शामिल है। जिला डिप्टी कमांडेंट डॉ. अमन रूस्तगी ने होमगार्ड के बसों को रवाना किया। जिले के होमगार्ड जवानों ने दौसा सहित टोंक और बाड़मेर में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के बाद अब ये जवान मध्य प्रदेश में भी चुनाव निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराएंगे। जिले से 50 होमगार्ड मध्य प्रदेश के लिए रवाना किए गए है। इस से पहले जिला डिप्टी कमांडेंट डॉ अमन रूस्तगी ने सभी होमगार्ड को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वहां जाकर पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करें। ताकि दौसा जिले की छवि मध्य प्रदेश में भी अच्छी साबित हो। एमपी से जवानों को लेने आई बसों को रवाना करते समय डिप्टी कमांडेंट डॉ.अमन रूस्तगी,एलडीसी बाबू सुरेश,आरक्षी सुश्री नीलम, मानद हेड कांस्टेबल रामरतन आदि उपस्थित रहे।