शैक्षिक भ्रमण के दौरान इतिहास से रूबरू

शैक्षिक भ्रमण के दौरान इतिहास से रूबरू
द भास्वर टाईम्स NewsNetwork
सोजत / निकटवर्ती गांव गोदेलाव के राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं शैक्षिक भ्रमण पर आई माता मंदिर बिलाड़ा, बाणगंगा ,कल्पवृक्ष , दानवीर भगवान राजा बलि के मंदिर और जीजी मां के मंदिर के दर्शन के साथ शैक्षिक भ्रमण का आनंद लिया। इस दौरान विद्यालय के स्टाफ साथियों ने अलग-अलग जगह पर दर्शनीय स्थलों के बारे में एवं उस स्थल से जुड़े इतिहास के बारे में जानकारी सेविद्यार्थियों को रूबरू करवाया। विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें आई माता के मंदिर में प्राचीन संग्रहित वस्तुओं औजारों अस्त्र-शस्त्रों के बारे में जानकर अच्छा लगा एवं कल्पवृक्ष के प्राचीन इतिहास को देखकर और भी ज्यादा मन प्रफुल्लित हो गया। साथ ही बाण गंगा पर लिखे इतिहास को पढ़कर दानवीर राजा बलि के इतिहास के बारे में और ज्यादा जनने की उत्सुकता हुई । इसी उत्सुकता को देखते हुए स्टाफ साथियों ने पिचियाक धाम भगवान राजा बलि के दरबार पर विद्यार्थियों को लेकर उनके दर्शन करवाएं वहां विद्यार्थियों ने दर्शन कर वहां के महंत एवं शिक्षकों से जिज्ञासा भरे प्रश्न पूछे जिनके बारे में उन्हें पौराणिक कथाओं के आधार पर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया बच्चों ने खूब हर्षोल्लास के साथ शैक्षिक भ्रमण को पूरा किया और इस दौरान विद्यालय के 45 विद्यार्थी और स्टाफ साथी मौजूद रहे।