कांग्रेस नेता का साइकिल स्टंट का वीडियो हुआ वायरल

कांग्रेस नेता का साइकिल स्टंट का वीडियो हुआ वायरल
द भास्वर टाईम्स समाचार पत्र ( news network)
नैतिकता पर चर्चा
पाली/ पाली लोकसभा क्षेत्र रोहट से कांग्रेस नेता राजाराम सरगरा डूंगरपुर का साइकिल स्टंट का वीडियो दोपहर करीब 1 बजे बहुत तेजी से वायरल हुआ तथा ये वीडियो चर्चा का विषय बना। वही 4 जून दोपहर को उत्तरप्रदेश में साइकिल बहुत तेजी से वायरल हुई । (सपा) अखिलेश यादव की साइकिल लोकसभा चुनाव 2024 में बहुत तेजी से वायरल हुई। उत्तरप्रदेश के नतीजे चौंकाने वाले रहे है, अखिलेश यादव व राहुल गांधी की दोनो जोड़ी इंडिया गठबंधन ने बीजेपी के प्लान को फेल कर दिया तथा उन्होंने एग्जिट पोल के अनुमानों को गलत साबित करते हुए देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में इंडिया गठबंधन को मजबूत कर दिया। और बीजेपी ने नारा दिया था की जो "राम को लाए है, हम उनको लायेंगे ' हम उन्हे सत्ता में लायेंगे) उत्तरप्रदेश में सबसे बड़ा अपमान झेलना पड़ा, वहां की जनता का कहना है कि राम उनको लाए है। अयोध्या लोकसभा बीजेपी सीट से लल्लू सिंह कट्टर प्रतिद्वंदी को समाजवादी पार्टी (एसपी) मिल्कीपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने लगभग 50 हजार वोटो से हराया है। अयोध्या बीजेपी की भगवा सीट का हारना पार्टी के लिए एक बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है, अयोध्या धाम के विकास पर सबसे ज्यादा फोकस किया, सोशल मीडिया से लेकर चुनाव प्रचार में अयोध्या धाम में हुए विकास कार्यों को बताया गया था , यहां से नारा गढा गया जो "राम को लाए हैं, हम उनको लायेंगे" लेकिन राजनीति के केंद्र उसी अयोध्या की जनता ने बीजेपी की सारी कवायद को धूल धूसरित कर डाला, ऐसी करारी शिकस्त दी है, कि बीजेपी शायद ही इस दर्द से उभर पाए सियासी गलियारों में चर्चा है कि अयोध्या की जनता ने बीजेपी की उस राजनीति को भी अयोध्या से डेंट मार दिया है। जिसके लिए वो जानी जाती है। और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत उनके बड़े दिग्गज नेताओं ने न सिर्फ राम मंदिर निर्माण का श्रेय लिया बल्कि वोटरों के बीच पूरे देश में संदेश देने के लिए पूरी कोशिश की इतना ही नहीं बीजेपी ने पूरे देश में अयोध्या धाम के विकास पर सबसे ज्यादा फोकस किया।