मिस गोडवाड़ रही भावना सोनी ने राधा  पदमां जाट ने श्री कृष्णा का मनमोहक रूप वेश धारण किया  रंगा रंग नृत्य प्रस्तुत कर गुलाल उड़ाई

मिस गोडवाड़ रही भावना सोनी ने राधा  पदमां जाट ने श्री कृष्णा का मनमोहक रूप वेश धारण किया  रंगा रंग नृत्य प्रस्तुत कर गुलाल उड़ाई

 मिस गोडवाड़ रही भावना सोनी ने राधा  पदमां जाट ने श्री कृष्णा का मनमोहक रूप वेश धारण किया  रंगा रंग नृत्य प्रस्तुत कर गुलाल उड़ाई 

महाविद्यालय की मिस गोडवाड़ रही भावना सोनी ने राधा , पदमां जाट ने श्री कृष्णा, का मनमोहक रूप वेश धारण कर पुरे कार्यक्रम में सुन्दर छवि के साथ रंगा रंग नृत्य प्रस्तुत कर गुलाल उड़ाई

सजाया फागोत्सव का पंडाल 

द भास्वर टाईम्स समाचार पत्र &
न्यूजनेटवर्क

पाली/सोजत रोड़ समीप सियाट स्थित आलावास मार्ग पर वीसोच महाविद्यालय के प्रांगण में  चकाचक महादेव,  माताजी,मंदिर में महाविद्यालय स्टाफ के द्वारा फुल पुष्पों से आकर्षक श्रृंगार किया तथा स्टूडेंट्स द्वारा मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई रंग बिरंगे फूलो से सजाया गया ! कॉलेज मंदिर के आचार्य पंडित अजय जोशी ने पुरे मंदिर के देवताओ का मंत्रोपंचोपचार पूजन कर फागोत्सव हेतु विभिन्न देवताओ का आवहान किया तथा रंग भरणी एकादशी की शुरुआत की !

कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय परिवार की और से  राधे रानी,महिला मंडल की सदस्यों एवं सभी बाहर से पधारे अतिथियों का मोतियों की माला पहनाकर किया  महिला मंडल द्वारा गणपति वंदना के साथ "थाने सिमरु गजानन" से  की गयी ! कार्यक्रम में  राधे रानी महिला मंडल की रेणु शर्मा , शकुंतला, सुमित्रा , रामू सोनी , दीपा आदि  भक्तो ने विभिन्न प्रकार के फाग के गीत गा कर ठाकुर जी को रिझाते हुए सभी को आनंदित कर दिया ! महिला मंडल की महिलाओं ने श्री गणेश , राधा कृष्ण , शिव पार्वती , लक्ष्मी विष्णु , भेरू एवं अन्य देवताओं के फाग के गीत गा कर भक्तों को भावविभोर कर दिया जिससे सबके पाँव भजनों पर थिरकने लग गए ! महालक्ष्मी नगर से पधारी  कैलाश कंवर ,  संतोष कंवर ,  सूरज कंवर , श संतोष कंवर बगडी ,  रमा मोदी आदि भी उपस्तिथ रही !
राधा कृष्णा के साथ उडी गुलाल 

महाविद्यालय की और से इस वर्ष मिस गोडवाड़ रही भावना सोनी ने राधा , पदमां जाट ने श्री कृष्णा, का मनमोहक रूप वेश धारण कर पुरे कार्यक्रम में सुन्दर छवि के साथ रंगा रंग नृत्य प्रस्तुत कर गुलाल उड़ाई ! नन्हे राधा कृष्णा का वेश प्रवीर एवं प्रवीरा ने धारण किया !

ठाकुर जी को धराया भोग 

महाविद्यालय के निदेशक हेरम्ब भारद्वाज की माता जी उर्मिला देवी एवं वर्षा तिवारी, भावना गोराना , नीलम कंवर , भावना बोराणा , लक्ष्मी जाट ने सभी ने मिलकर आचार्य पंडित अजय जोशी  के निर्देश में ठाकुर जी को केसर पेड़ो, रितु फल केले , चनो आदि का भोग धराया !

विधार्थियों ने जमाया रंग 

महाविद्यालय के प्रांगण में विधार्थियों द्वारा अपने गुरुजनों पर गुलाल से तिलक कर आपस में एक दुसरे के साथ गुलाल के लाल, हरे, नीले , पीले , बेंगनी रंगों के साथ होली खेली तथा पुरे कैंपस में गुलाल के रंगों से सरोबार कर दिया !

स्टाफ द्वारा प्रसाद वितरण 

महाविद्यालय के स्टाफ अशोक कुमार , मोहम्मद आसिफ , शाहरुख सर ,! राजेन्द्र पटेल , उगम राज द्वारा सभी स्टूडेंट्स, मंडल की सदस्यों एवं बाहर से पधारे हुए अतिथियों को  गरमा गरम मसालेदार चनो  एवं ठन्डे जूस का  वितरण किया गया !
आमलकी एकादशी का भी हुआ आयोजन

महाविद्यालय की महिला शक्ति एवं राधे रानी महिला मंडल द्वारा आमलकी एकादशी के अवसर पर आंवले के वृक्ष का पूजन कर आशीर्वाद लिया

सोजत रोड के सनातन प्रेमियों में भक्त शिवराम माली नेठाकुर जी के राजस्थानी फाग,गायन गाकर कर फागोत्सव में रंग जमा दिया ! महाविद्यालय परिवार की और से शिवराम माली का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया ! शिवराम द्वारा सोजत रोड एवं आस पास के क्षेत्र में होने वाले सभी कार्यक्रमों का youtube पर लाइव प्रसारण करते है !

आप सभी का भी रहा सानिध्य

कार्यक्रम में पंडित गोपाल लाल शास्त्री शिक्षाविद, शिक्षाविद पूरणमल सोनी , भरत वैष्णव , शिक्षाविद छैलाराम सीरवी, कृष्णा मोदी , द भास्वर टाईम्स, के संपादक एंकर पत्रकार ओम प्रकाश (सागर) चौहान , चंचल भाटी , तीजा , किशोर जी गर्ग , अरविन्द कुमार, ब्यूटिशियन मीनाक्षी सोनी  आदि भी उपस्तिथ थे !

विद्यार्थिओं ने बरसाया रंग गुलाल 

प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स गौरव बैरवा , नितेश नायक , मनमोहन , प्रवीण गर्ग , राहुल दमामी , राज कुशल , नितेश पंवार , कन्हैया लाल , अर्जुन , झूमर लाल, कुलदीप सिंह , पंकज सिंह , रवि नायक , बलवीर सिंह , जितेन्द्र गुणपाल एवं छात्राओं में  लाविना , महिमा , कौशल्या , गायत्री , तरुणा , किस्मत ,यशोदा, चेतना , चंद्रा , कंकु , ललिता , डाली देवी , जम्मू , कुसुम , मीना , वसुंधरा , कंचन , गायत्री सोनी , सोनू जाट , सुनीता जाखड , मीनाक्षी , अंजली , मोनिका आदि ने फागोत्सव में अपना योगदान दिया !