बेटियां भीख नहीं अधिकार मांगती : राजेन्द्र व्यास
बेटियां भीख नहीं अधिकार मांगती : राजेन्द्र व्यास
राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। राजकीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सोहनलाल चौधरी के दिशा निर्देशन मे व विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रतिभा कुल्हारी की अध्यक्षता में वह ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी प्रेमाराम लोहिया के मुख्य अतिथि में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रतिभा ने बताया कि बेटियों का जीवन काफी संघर्षमय है अतः इन्हें संघर्ष से मुक्त होकर अधिकार व स्वाभिमान से जीवन जीने का अधिकार देना चाहिए ।

ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी प्रेमाराम ने बेटियों के सामाजिक जीवन व सामानता के अधिकार पर प्रकाश डाला । ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर लक्ष्मण भारती ने बेटियों की शिक्षा व करियर पर प्रकाश डाला और कहा कि हर बेटी को जीवन में उच्च स्तर पर पढ़ाई करके सरकारी नौकरी हासिल करनी चाहिए। सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर राजेंद्र व्यास ने बेटियों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेटियां भीख नहीं अधिकार मांगती स्वाभिमान से जीवन जीने का अधिकार मांगती। कार्यक्रम में बालकवि भव्य व्यास ने भी अपने विचार रखे अध्यापिका मंजू चौधरी भावना चरण गुड़िया मथुरा चौधरी खुशबू बागोरिया शिवलाल गौरीशंकर सहित विद्यालय की अनेक बालिकाए मौजूद थी । कार्यक्रम का सरस संचालन राजेंद्र व्यास ने किया । कार्यक्रम के अंत में अध्यापिका भावना चारण ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व आभार ज्ञापित जाता ।