गणतंत्र दिवस 26 जनवरी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया’

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया’

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया’

 *’कैबिनेट मंत्री कुमावत ने झंडा फहराया देश के गणतंत्र व संविधान को मजबूत करें- कैबिनेट मंत्री कुमावत’*

*’’सांस्कृतिक आयोजन व योजनाओ की झांकियां दर्शायी विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 86 प्रतिभाओं का सम्मान’’*

 

पाली 26 जनवरी/ गणतंत्र दिवस सोमवार को गरिमापूर्ण रूप से हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम राजकीय बांगड़ स्टेडियम पाली में हुआ। पशुपालन व कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। इससे पहले मंत्री कुमावत ने शहीद स्मारक पहुंच कर पुष्पचक्र अर्पित किया। इस दौरान जिला कलेक्टर एल एन मंत्री सहित अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

 

गणतंत्र दिवस का समारोह सुबह 9 बजे प्रारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि जोराराम कुमावत ने पूर्ण सम्मान के साथ ध्वज फहराया। पुलिस बैंड पर राष्ट्रगान की धुन के साथ देश की आन बान और शान के प्रतीक तिरंगे ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया। इसके पश्चात आरएसी पुलिस होमगार्ड और गाइड टुकडियों ने मार्चपास्ट किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मार्चपास्ट की सलामी ली। इसके बाद राष्ट्रीयगीत वंदेमातरम्@150 के 150 साल पूर्ण होने पर वंदेमातरम् गीत गाया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डॉ बजरंग सिह ने महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का वाचन किया।  

इस अवसर पर मंत्री कुमावत ने कहा कि देश के गणतंत्र और संविधान को मजबूत करना हमारा दायिव्त है । उन्होंने कहा कि आज ही के दिन हमारा देश गणतंत्र बना और हम सब और संविधान का शासन लागू हुआ । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राज्य में भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के बाद जनहित के निर्णय लिये और जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम आमजन के कल्याण के लिये कार्य कर रही है। इस अवसर पर उन्होनें राज्य सरकार के बजट व राईजिंग राजस्थान व धरातल पर योजनाओं को अमलीजामा पहनाये जाने के बारे में बताया।

*’’उत्कृष्ट सेवाओं पर मिला सम्मान’’*

समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने पर समाजसेवी, खेल शिक्षा राजकीय दायित्व निर्वहन आदि क्षेत्रों में 86 लोगों को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। साथ ही सेनानी युद्व वीरांगना का सम्मान भी किया गया। समारोह में मुख्य अथिति कुमावत, जिला कलेक्टर एल एन मंत्री ने शहीद की वीरांगना व स्वतंत्रता सैनानी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

*’’झाकियों से प्रदर्शित किया’’*

समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से झांकीयो का प्रदर्शन हुआ और विभिन्न योजनाओ को दिखाया गया। कृषि विभाग वन विभाग महिला अधिकारिता आजीविका मिशन चिकित्सा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज नगरनिगम शिक्षा विभाग यातायात आदि विभागों ने झांकियों के माध्यम से सरकार की योजनाओं और को प्रदर्शित किया। साथ ही विभिन्न स्कूलो द्वारा पीटी व्यायाम, सांस्कृ्तिक कार्यक्रम व परेड आदि का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन रितेश राणावत व विनीता अरोड़ा ने किया।

*’’शहीदों को नमन किया’’*

मुख्य समारोह से पहले मंत्री कुमावत जिला कलेक्टर एल एन मंत्री आदि ने शहीद स्मारक पहुंच कर पुष्प चक्र अर्पित कर देश की रक्षा के लिए प्राणों की आहुतियां देने वाले समस्त ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन किया।

*’’यह भी रहे मौजूद’’*  

जिला कलेक्टर एल एन मंत्री पूर्व विधायक ज्ञानचन्द पारख पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू जाट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ बजरंग सिंह उपखण्ड अधिकारी पाली विमलेन्द्र राणावत पाली पंचायत समिति प्रधान मोहनी पटेल पुर्व सभापति महेद्र बोहरा तिलोक चौधरी राकेश भाटी सहित जनप्रतिनिधिगण, सभी विभागों के अधिकारी कार्मिक गणमान्यजन बड़ी संख्या में बच्चे व आमजन मौजूद रहे। मंच संचालन में आशा मूदडा आदि ने किया।

*’’सभी कार्यालयों पर हुआ ध्वजारोहण’’*

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिला कलेक्टर मंत्री ने कलेक्टर निवास पर व यूआईटी व जिला कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया। एडीम निवास पर एडीएम डॉ सिंह ने ध्वजारोहण किया। साथ ही सभी राजकीय कार्यालयों निजी संस्थानों विद्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुए। साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया।