पाली में निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा अंतराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ की ओर किया आयोजन पूर्ण तैयारियों में लगे कार्यकर्ता

पाली में निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा अंतराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ की ओर किया आयोजन पूर्ण तैयारियों में लगे कार्यकर्ता
Photo the bhaswar times

पाली शहर में शुक्रवार को निकाली जाएंगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा। 

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा अंतराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ की ओर से किया जा रहा है आयोजन पूर्ण तैयारियों में लगे कार्यकर्ता

पाली /अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ के इस्कॉन केंद्र पाली की ओर से शुक्रवार को शहर में गाजे-बाजे के साथ भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी।

 प्रेस को संबोधित करते हुए मंदिर अध्यक्ष कार्तिक कृष्णदास ने बताया कि  12 जुलाई की  दोपहर करीबन  3 बजे रथ यात्रा अग्रेसन भवन से रवाना होगी। जो शहर के पानी दरवाजा, सर्राफा बाजार, धानमंडी, सोमनाथ मंदिर, सूरजपोल, नहर पुलिया, शिवाजी सर्किल होते हुए बापूनगर विस्तार स्थित इस्कॉन केंद्र पहुंचकर सम्पन्न होगी। उसके पश्चात  प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

 उन्होंने बताया कि रथ यात्रा में पालनपुर, जोधपुर, जयपुर, बीकानेर से भी इस्कॉन से जुड़े भक्त पहुंचेंगे।

रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर कुलदीप शर्मा, सुरेन्द्र पाटनेचा, योगेश प्रजापत, अभिलाष सांई सहित अन्य भक्त जुटे हुए है।

उन्हें  बताया कि 1966 में भक्त वेदांता स्वामी प्रभुपाद ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में इसकी स्थापना की इसके पश्चात 12 साल के मध्यम में अमेरिका, भारत सहित अन्य देशों में भी इस्कॉन फेलाया गया। करीबन इस्कॉन के 550 प्रमुख केंद्र हैं।