पहली बार राजस्थान के सभी विद्यालयो में तुरंत पुस्तक वितरण

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धाकड़ी में पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह
द भास्वर टाईम्स News Network
सोजत /धाकड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह आयोजित किया गया राज्य सरकार ने पहली बार विद्यालय खुलते ही 1 जुलाई को पाठ्य पुस्तक सामग्री राजस्थान के सभी विद्यालयों में भेज दी गई जिससे आम विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई की एक बेहतर सुविधा उपलब्ध हुई इस तरह राज्य सरकार की कई योजनाएं चलाई जा रही है जिससे सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए शुभ संकेत है जिससे गरीब बच्चे सरकारी विद्यालय में पढ़ाई कर आगे बढ़ सके वह देश का नाम रोशन कर सके इस मौके पर प्रिंसिपल तुलसाराम उद्धबोधन दिया, वाईस प्रिंसिपल नारायण लाल मैं भी बच्चों को अच्छी पढ़ाई और अच्छा भविष्य बनाने के लिए कहा , ग्राम विकास अधिकारी रूगनाथ सिंह मैं उद्बोधन में कहा कि मैं खुद मेरे बच्चों को राजकीय विद्यालय में पढ़ता हूं अच्छा होगा सभी लोग बच्चों को राजकीय विद्यालय में पढ़ाये तभी हमारा विद्यालय आगे बढ़ेंगा, उपसरपंच भवानी सिंह ने भी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी कि विद्यालय में मिलने वाली सरकारी सहायता प्रोत्साहन किस प्रकार सरकार विद्यालयों की ओर आकर्षित है और विद्यालय को उन्नत बनाने के लिए कार्य कर रही है हमें भी सरकार के आदेशों की पालना कर मार्गदर्शन करना चाहिए, विद्यालय परिवारकमेटी एस एम सी सदस्य कन्हैया लाल अडानिया, वोरा राम पुर्व शिक्षक, ओमप्रकाश, हेमराज, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण कार्यक्रम की सहराना की विद्यालय परिवार की ओर से नाथूराम पूर्व शिक्षक, शारीरिक शिक्षक पूर्ण सिंह, महेंद्र कुमार सेन , हितेंद्र चांदोरा,व स्टाफ की उपस्थिति रही।
Report By ✍️Hariesh Gehloth Sojat