योग्य व्यक्ति का नाम जुडने से वंचित ना रहे व अयोग्य व अपात्र का नाम जुडे नही : जांगिड़
योग्य व्यक्ति का नाम जुडने से वंचित ना रहे व अयोग्य व अपात्र का नाम जुडे नही : जांगिड़
रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत (दिनेश सोलंकी)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम मे राजस्थान मे मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त मतदाताओं को बुथ लेवल अधिकारियो के माध्यम से परिगणना प्रपत्र पहुंचाये गये तथा इन प्रपत्रो मे निर्वाचक द्वारा जानकारी शेयर की गई तथा बुथ लेवल अधिकारियो को डिजिटल भी किया जाना था । विधानसभा सोजत बाबत इस कार्य को शत प्रतिशत पुर्ण कर लिया गया। इस बाबत आज राजनैतिक दलो के प्रतिनिधिओ की बैठक का आयोजन उपखण्ड कार्यालय मे किया गया। जिसमे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी साझा कि गई साथ ही बैठक मे बताया गया कि विधानसभा मे बुथ लेवल अधिकारियो द्वारा 100% परिगणना प्रपत्रो का डिजीटलीकरण हो चुका है। जो मतदाता अपना प्रपत्र पुनः नही लौटा सका उन्हे अलग अलग श्रेणियो मे वर्गीकरण किया। इन मतदाताओ की बुथवार सुचियो को बुथ लेवल अभिकर्ताओ के साथ शेयर की गई। राजनैतिक दलो के प्रतिनिधिओ से आग्रह किया गया की बुथ लेवल अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर इन अनुपस्थित स्थानान्तरित मृत व दोहरी प्रविष्टिओ वाले मतदाताओं की गहन जांच की जाये कोई भी योग्य मतदाता का नाम जुडने से वंचित ना रहे तथा अपात्र व अयोग्य व्यक्ति का नाम ना जुडे। इस बैठक मे नगरपालिका चैयरमेन प्रतिनिधि जुगलकिशोर निकुम,पार्षद गणपत बौराणा, शहर ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस महेंद्र पालरिया, ब्लॉक अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजेश तंवर व एडवोकेट हीरालाल कांठेड मौजूद रहै। यह जानकारी मनोहर पालडिया ने दी