मतदान जागरूकता रैली निकाल दिया मतदान करने का संदेश

मतदान जागरूकता रैली निकाल दिया मतदान करने का संदेश
दौसा, 14 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर स्वीप टीम द्वारा रविवार को ब्लॉक नांगल राजावतान के मुख्य बाजार में मतदान जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया। स्वीप टीम द्वारा आमजन को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इससे पहले सीओ नांगल राजावतान चारुल गुप्ता ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान स्वीप प्रभारी धर्मराज शर्मा और विकास अधिकारी रामगोपाल मीना ने मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई साथ ही लोकतंत्र में वोट के महत्व को समझाया। स्वीप टीम के सदस्य रामबाबू शर्मा ने कविताओं के माध्यम से वोट देकर लोकतंत्र में अहम भूमिका निभाने पर जोर दिया। इस अवसर पर नरेश कुमार शर्मा ने उपस्थित सभी महानुभावों से 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट देने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा निर्धारित फोटोयुक्त पहचान पत्र ले जाने की जानकारी दी साथ ही स्वयं और मिलने वालों से ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की। लोक गायक मास्टर रामकरण मीना, स्वीप टीम सदस्य सुमित शर्मा ने स्लोगनों व गायकी के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया। रैली में युवा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजस्थान पुलिस व सेना के जवानों ने भाग लिया। सभी को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी अमीषा चौधरी, शिवचरण मीना, लक्ष्य शर्मा, गिर्राज मीना, शिवराज सिंह राजपूत, स्वीप टीम सदस्य रेखा राजोरिया, सलोचना गुप्ता उपस्थित रहे।