एक दिवसीय बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन कार्यशाला आयोजित का हुआ आयोजन

एक दिवसीय बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन कार्यशाला आयोजित का हुआ आयोजन
Photo the bhaswar times (dk@pali)

एक दिवसीय बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन कार्यशाला आयोजित का हुआ आयोज 

पाली /नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल आदेश 23.जनवरी 23 ओए न180/2021(मुकुल कुमार बनाम स्टेट ऑफ उत्तरप्रदेश एंडअन्य )के द्वारा सभी राज्यों में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट व अन्यअधिकारी बायोमेडिकल वेस्ट से सम्बन्धित अधिकरियो की संबंध में जारी दिशा निर्देशों में बायोमेडिकल वेस्टप्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय सभागार में कलेक्टर एल एन मंत्री की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।

कार्यशाला में जिला कलेक्टर मंत्री ने बायोमेडिकल वेस्ट के संग्रहण कलर कोडिंग के अनुसार करने, वेस्ट संग्रहण की लॉगबुक बनाने व सभी अस्पतालो( सरकारी/निजी ) हेल्थ केयर फैसिलिटीज, को पॉलिशन कंट्रोल बोर्ड से ऑथराइजेशन/कंसेंट लेने के बारे में निर्देश दिए।  

इस अवसर पर पाली सीएमएचओ ,विकास मारवाल ने बायोमेडिकल वेस्ट नियम 2016 पर विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रदान की व बताया कि किस प्रकार वेस्ट का निस्तारण किया जावे। साथ ही व रीजनल ऑफिसर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड राहुल शर्मा ने बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण के नियमो पर विस्तार से प्रकाश डाला। मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ नीरज लोधा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यशाला मे, जिले में स्थित अस्पतालों के पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड एवम सीएमएचओ ऑफिस से सयुक्त दल द्वारा निरक्षण करने के लिए कहा गया। इस कार्यशाला में नगर परिषद आयुक्त ,आशुतोष आचार्य ,व अन्य विभागी के अधिकारी सहित सरकारी व निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि इत्यादि रहें।