लालसोट में आयोजित हुआ पडोस युवा संसद कार्यक्रम

लालसोट में आयोजित हुआ पडोस युवा संसद कार्यक्रम

लालसोट में आयोजित हुआ पडोस युवा संसद कार्यक्रम 

लालसोट/दौसा, जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम गुरूवार को स्वर्गीय मूलचंद मीना टी.टी कॉलेज लालसोट में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईएएस ब्रजमोहन मीना ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा युवाओं के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्रीय कार्यक्रमों से युवाओं को जुड़ा जा रहा है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पिंकी चतुर्वेदी चैयरमैन नगरपालिका लालसोट जिला समन्वयक स्वीप महेश आचार्य ने युवाओं को शत् प्रतिशत मतदान हेतू जागरूक कर शपथ दिलाई। मॉय भारत पोर्टल, नया भारत नई पहल, लोकल के लिए वोकल, नारी सशक्तिकरण, गरीब कल्याण आदि विषय पर मुख्य वक्ताओं ने अपने विषय साक्षा किये। युवाओं के माध्यम से आदर्श युवा संसद का आयोजन किया गया जिसमें संसद में मुफ़्तखोरी विषय पर सदन पक्ष/विपक्ष सदस्यों ने अध्यक्ष वीर जोशी  के समक्ष अपने विचार रखे। अतिथिगणों द्वारा पडोस युवा संसद में प्रतिभागी युवाओं को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। इस दौरान बलराम बैरवा जिला सलाहकार समिती सदस्य नेहरू युवा केन्द्र दौसा, निदेशक स्थानीय कॉलेज सतपाल मीना, श्रीकांत शर्मा स्काउट सचिव, डॉ हनुमान सहाय शर्मा, यदुनंदन शर्मा, चेतना बंशीवाल प्रधानाचार्य खोहरापाडा, शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय लालसोट, प्रोफेसर चेतना शर्मा, स्वयंसेवक दिनेश योगी, कृष्ण गोपाल शर्मा लालसोट, एनवाईवी राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा, केटूके वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर व एनवाईवी हीरालाल महावर,सोहन लाल बैरवा रामगढ़ पचवारा, रामोतार मीना नांगल राजावतान, दुर्गेश गौतम महुवा,राजेश गुर्जर दौसा,मंजु मीना सिकराय, प्रियंका पिंगोलीया लवाण, ऋषिकेश मीणा, आशीष शर्मा,सोराज मीना, खेमराज सैनी बसवा, अंकित योगी पांचोली, आर्टिस्ट प्रवीण महावर, भीम यूथ क्लब रालावास रामलखन महावर युवा मौजूद रहे।