पाली में एस बी एफ सी गोल्ड व होम लोन शाखा का भव्य उद्घाटन*
* पाली में एस बी एफ सी गोल्ड व होम लोन शाखा का भव्य उद्घाटन*
पाली में शाखा का उद्घघाटन माननीया उषा जी राठौड़ धर्मपत्नी(मदन जी राठौड़ प्रदेशाध्यक्ष , राज्यसभा सांसद,भाजपा सरकार राजस्थान)के कर कमलों द्वारा व वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ फीता काटकर किया गया।उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य जन् एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। ढोल नगाड़ों के साथ देवतुल्य जनता ने पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। स्टेट हेड आदित्य जोशी ने उषा जी का माल्यार्पण व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। पुष्प गुच्छ के साथ जोनल हेड सुनील गुप्ता द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ बिजनेस वूमेन आरती श्रीमाली भी पधारी और उनका भी भव्य स्वागत पुष्पगुच्छ माल्यार्पण के साथ किया गया। पाली के अनेकों प्रबुद्ध जन व अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
एस बी एफ सी गोल्ड व होम लोन के राजस्थान स्टेट हेड आदित्य जोशी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य न्यूनतम ब्याज दर पर अधिकतम ऋण उपलब्ध कराना है ताकि लोग अपने कार्यकारी पूंजी नया व्यवसाय,चिकित्सा, विवाह व शिक्षा जैसी आवश्यकताओं को सहजता से पूरा कर सके ।उन्होंने कहा कि कंपनी की सेवाएं सरल पारदर्शी व आमजन के लिए आसानी से उपलब्ध है ।
इस अवसर पर उषा जी ने कहा कि पाली में ब्रांच का उद्घाटन पाली की जनता के लिए लाभकारी है।जनता के सहयोग के लिए अग्रणी रहने वाली एस बी एफ सी बैंक की भूरी -भूरी प्रशंसा की। प्रत्येक व्यक्ति की मूल आवश्यकताओं में मकान चिकित्सा शिक्षा और नए व्यवसाय के लिए ऋण एक महत्वपूर्ण साधन है, जिसमें आमजन अपनी जरूरत की पूर्ति कर सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे वित्तीय संस्थाएं स्थानीय स्तर पर लोगों को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाती है।
वही आरती श्रीमाली ने कहा कि पाली में इस प्रकार की शाखा खुलने से क्षेत्र वासियों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा और उन्हें बाहर भटकना नहीं पड़ेगा।
जोनल हेड सुनील गुप्ता ने जानकारी दी की शाखा जरूरतमंदों की सभी वित्तीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए समय सेवा के लिए तत्पर रहेगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ अनेक गणमान्य सुनील जी गुप्ता जोनल हेड आदित्य जोशी स्टेट हेड ब्रांच मैनेजर आशीष बिंदल हरीश दवे विनोद दवे चंद्रकांता त्रिवेदी व अन्य पाली के गणमान्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।