घर में घुसकर 7 सेकंड में डॉग को उठा ले गया पैंथर
Entering,the,house,Panther,picked,up,the,dog,7seconds

घर में घुसकर 7 सेकंड में डॉग को उठा ले गया पैंथर
दौसा। सिकराय उपखण्ड के नाहर खोहरा गांव में पैंथर के मूवमेंट से नाहर खोहरा गांव में हड़कंप मच गया। बीती रात को गांव के सवाई सिंह मीणा नामक व्यक्ति के मकान की दीवार कूदकर पैंथर घर में घुस गया और मात्र 7 सेकंड में डॉग को उठाकर ले गया। इस पुरे मामले का घटनाक्रम घर में लगा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पैंथर के हमले के दौरान घर के कई सदस्य घर में ही सो रहे थे। गनीमत रही की पैंथर ने परिवार के किसी सदस्य पर हमला नही किया। ग्रामीणों के अनुसार पैंथर आए दिन घर में घुसकर पालतू जानवरों को निवाला बना रहा है। ग्रामीणों में स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष है अनहोनी की आशंका के चलते ग्रामीण रात में जरूरी काम से घरो से बाहर नही निकल रहे है। जिले में लगातार पैंथर के मूवमेंट से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हाल ही में जिला मुख्यालय के रिहायशी इलाके में भी पैंथर का मूवमेंट नजर आया था। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग को बार बार अवगत करवाने जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नही हो रही। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द गांव में घुम रहे पैंथर को पकड़ा जाए।