पाली सड़क सुरक्षा निशुल्क स्वस्थ्य शिविर का आयोजन

Pali road ,safety, free, health, camp, organized, police, traffic,

पाली सड़क सुरक्षा निशुल्क स्वस्थ्य शिविर का आयोजन
द भास्वर टाईम्स News network ( dk@pali)

पाली सड़क सुरक्षा निशुल्क स्वस्थ्य शिविर का आयोजन

पाली।द भास्वर टाईम्स News network

( dk@pali)सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत निंबली टोल पर नि:शुल्क आंख एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन।पर्यावरण प्रदूषण का मानव जीवन के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है इसलिए पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सब का दायित्व है एनसी शर्मा,पाली- सड़क सुरक्षा माह के तहत जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग के निंबली टोल प्लाजा पर चार दिवसीय नि:शुल्क नेत्र चिकत्सा स्वास्थ्य शिविर में आज दूसरे दिन एनसी शर्मा परियोजना निदेशक एवं अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत जोधपुर , जोधपुर पाली हाईवे के प्रोजेक्ट मैनेजर पी मुथू कुमार की उपस्थित में हुआ। इस मौके पर स्वास्थ्य शिविर में जीत मेडिकल कालेज के डाक्टर दीक्षित दवे, डॉ. धरमवीर, डॉ. महक भंडारी ,डॉ. राजनीश गर्ग द्वारा सैकड़ों वाहन चालकों, ग्रामीणों एवं महिलाओं के आंखों कि जांच के साथ शुगर, टेंपरेचर, ऑक्सीलेवल, ब्लड प्रेशर की जांच की गई। साथ ही जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। 

एनसी शर्मा ने बताया कि बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण का स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। जिससे आए दिन नई नई बीमारियां जन्म ले रही है इसलिए हमे पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपनी जिम्मदारी निभानी चाहिए सीएसआर मैनेजर फिरोज खान ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह नहीं बल्कि पूरे वर्ष जगह जगह स्वास्थ्य शिविर कैंप आयोजित किये जायेंगे जिससे आम जान को लाभ मिल सके। इस मौके पर टोल अधिकारी मनीष सिंह सुदीप सरकार, रजनीश गुप्ता, सहित श्रवण सिंह,गजेंद्र चौधरी, सुरेन्द्र, बबली, खुशाल अरोरा, गोपाल, अभिषेक आदि गणमानी लोग उपस्थित थे।