राधे रानी महिला मंडल द्वारा रंगोली सजाकर दीपोउत्सव मनाया

राधे रानी महिला मंडल द्वारा रंगोली सजाकर दीपोउत्सव मनाया
पाली/सोजत रोड़(द भास्वर टाईम्स News Network) राधे रानी महिला मंडल द्वारा अयोध्या मे रामलल्ला कि मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा का एक माह पुर्ण होने पर गणेश मन्दिर में रंगोली सजाकर दिप जलाये गये ।सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन कर खुशीया मनाई गई । राधा रानी महिला मंडल लगातार धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेकर एक जो समाज में नई चेतना अध्यात्मिक भक्ति की और सतत प्रयासरत है इस क्षेत्र के विभिन्न मंदिर प्रांगण में धार्मिक भजन मंगल गीत गाकर महिलाओं का उत्सवर्धन ही नहीं भक्ति की और हमेशा संचेतना द्वारा राधा रानी मंडल अपने नाम से जाना जाता है सचिव रेणु शर्मा कोषाध्यक्ष सुमित्रा शर्मा उपाध्यक्ष शकुन्तला शर्मा रामुदेवी, दिपा, गायत्री सीमा ने सुन्दरकाण्ड पाठ का वाचन किया हिन्दु सेवा मंडल के शिव प्रजापत का विशेष सहयोग। वरिष्ट नागरिक सेवा समिति से राधा माहेश्वरी प्रितम मितल रामावतार सेन, ज्ञानचन्द वैष्णव, आदि भक्तिगण धर्म प्रेमी महिलाएं गणमान्य उपस्थित रहे