उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने किया कार्यग्रहण

उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने किया कार्यग्रहण

उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने किया कार्यग्रहण 

सोजत । उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने गुरूवार को कार्यग्रहण किया । उपखण्ड अधिकारी शकुंतला के शिवगंज स्थानांतरण के पश्चात आहोर जालोर से स्थानांतरित होकर सोजत के 59वे उपखण्ड अधिकारी के  रूप मे कुसुमलता चौहान ने कार्यग्रहण किया  । कार्यग्रहण के दौरान तहसीलदार सोजत दीपक सांखला, भुवनेश्वर प्रसाद, रघुवीर सिंह, भगवान सिंह, जगदीश, बुद्धाराम, सत्यप्रकाश चौहान, हैमन्त सौंलकी, देवीकंवर,रतनलाल तथा हरेन्द्र सोऊ व मनोहर पालडिया उपस्थित थे । उपखण्ड अधिकारी ने उपखण्ड कार्यालय के विभागो का निरिक्षण कर कार्यप्रगति जानी । साथ ही बताया की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ आम नागरिकों तक पहुचे यह प्राथमिकता रहेगी ।