मिले हर आस को कलाई और बहन को मिले भाई

मिले हर आस को कलाई और बहन को मिले भाई
दौसा। भारत में रक्षाबंधन त्यौहार का काफी महत्व है यह हिंदुओं का एक पवित्र त्यौहार है। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है। और भाई बहन की रक्षा का वचन देता है। इस रक्षाबंधन पर प्रेम नगर कॉलोनी भंडाना में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भाई-बहन ने एक दुसरे को राखी 2024 की शुभकामनाएं दी।
>बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियॉ हजार,
आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।।