धूमधाम से मनाया भाई-बहन ने रक्षाबंधन का त्यौहार

धूमधाम से मनाया भाई-बहन ने रक्षाबंधन का त्यौहार
भांडारेज निवासी अंकिता अपने भाई अंकित को रक्षाबंधन के दिन बांधती राखी

धूमधाम से मनाया भाई-बहन ने रक्षाबंधन का त्यौहार 

दौसा। आज रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे देश में मनाया जा रहा है इस पर्व पर सभी भाई अपनी बहन के पास और बहन अपने भाई के पास राखी बांधने जाती है। जो बहन राखी बांधने नही पहुंच पाती वो कोरियर या स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपना प्यारी राखी भेजती है। हिन्दू समाज में रक्षाबंधन पर्व का बहुत महत्व माना जाता है इस शुभ दिन को बहन अपने भाई को राखी बांधती और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हो भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है। और साथ में कुछ उपहार भी देता है रक्षा बंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक माना जाता है। इस रक्षाबंधन पर भांडारेज की पटवार वाली ढाणी में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया भांडारेज निवासी अंकिता अपने भाई अमित को राखी बांधती है और भाई-बहन ने एक दुसरे को राखी 2024 की शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा हमारा प्रेम और सुरक्षा का बंधन सदैव मजबूत बना रहे। इस विशेष दिन पर अंकित अपनी बहन से कहता है कि मै हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा रहने का वादा करता हुं जैसे तुम मेरे साथ खड़ी रही हो आपका जीवन खुशियों से भरा हो और आपके सभी सपने पूरे हों। बहन आप हमेशा से ही मेरी आदर्श रही है हर बीतते साल के साथ हमारा रिश्ता और मजबूत होता जाए रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।