एचवाईवी एड्स विषय पर क्षमता वर्धन कार्यशाला आयोजित

एचवाईवी एड्स विषय पर क्षमता वर्धन कार्यशाला आयोजित

एचवाईवी एड्स विषय पर क्षमतावर्धन कार्यशाला आयोजित

दौसा,युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केन्द्र दौसा के द्वारा शनिवार को एचवाईवी एड्स विषय पर आउट ऑफ स्कूल यूथ कार्यक्रम के अन्तर्गत एक दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यशाला का राजेश पायलट स्टेडियम मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर एपीए रमाशंकर शर्मा नेहरू युवा केन्द्र दौसा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला सलाहकार समिति सदस्य बलराम बैरवा,आईसीटीसी काउंसलर चद्रप्रकाश गुरू, सेवानिवृत अकांउटेंट महेश जैमिनी, कार्यक्रम अधिकारी साथी संस्थान शैलेन्द्र एंव अभिनव अमन कुमार, आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान के प्रोजेक्ट ऑफिसर पवन कुमार राजोरिया, असि. भरत सिंह बैरवा, जिला समन्वयक स्वीप महेश आचार्य आदि ने शिरकत की।विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक स्वीप महेश आचार्य ने युवाओं को सी-विजिल एंव वोटर हेल्पलाइन एप्प की जानकारी दी एंव शत् प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया।पवन एंव भरत ने नेत्रदान के महत्व पर चर्चा की एंव नेत्रदान के लिए जागरूक किया। एड्स हेल्पलाइन नं. 1097 व नॉको और एचआईवी आर्ट दवा के बारे में बताया। एड्स विषय पर मुख्य वक्ताओं ने अपने विचार साक्षा किए। मंच का संचालन मांगीलाल बैरवा ने किया। इस दौरान जिला सोशल मीडिया इन्चार्ज व एनवाईवी बैजूपाड़ा राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राजेश गुर्जर दौसा, सचिन मीणा नांगल राजावतान, दिनेश योगी, कृष्ण गोपाल शर्मा लालसोट, केटूके वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर एंव एनवाईवी हीरालाल महावर और सोहन लाल बैरवा रामगढ़ पचवारा, रामोतार मीणा, सचिन मीणा नांगल राजावतान, दुर्गेश गौतम महुवा, मंजु मीना सिकराय, प्रियंका पिंगोलीया लवाण, खेमराज सैनी बसवा, आर्टिस्ट प्रवीण महावर, राहुल शर्मा, शेरसिंह गुर्जर, ॠषिकेश मीणा सहित सैकड़ों युवा प्रतिभागी मौजूद रहें।