सचिन शर्मा की मौत का मामला पूर्व सीएम ने कहा दोषियों के खिलाफ हो आपराधिक का मामला दर्ज

सचिन शर्मा की मौत का मामला पूर्व सीएम ने कहा दोषियों के खिलाफ हो आपराधिक का मामला दर्ज

सचिन शर्मा की मौत का मामला पूर्व सीएम ने कहा दोषियों के खिलाफ हो आपराधिक का मामला दर्ज 


बादीकुई/दौसा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सचिन शर्मा की मौत के मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है.! जिसमें गहलोत की और से भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया गया हैं। सीएम भजनलाल शर्मा को लिखे गए पत्र में गहलोत ने कहा आपकी जानकारी में होगा कि रायपुरा बांदीकुई निवासी सचिन शर्मा की मृत्यु 23 फरवरी को सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाने के कारण हो गई थी। स्व सचिन को सड़क दुर्घटना में घायल होने पर सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था दुर्घटना के कारण उन्हें लगी चोट प्राणघातक नही थी। परन्तु मेडिकल स्टाफ की लापरवाही के कारण एक युवा की जान चली गई। स्व सचिन के परिजनों ने मुझसे मुलाकात कर बताया कि स्व सचिन ही परिवार की आजीविका चलाने वाले सदस्य थे। उनके पिता किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित है।कोई कार्य करने में सक्षम नही हैं। गहलोत ने कहा मेरी जानकारी में आया कि स्व सचिन की मृत्यु के 9 दिन बाद परिजनों को केवल 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी गई हैं। इस सहायता के लिए भी परिजनों को प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा यह प्रशासनिक असंवेदनशीलता का परिचायक है। ऐसा लापरवाह कृत्य करने वाले कार्मिकों के खिलाफ केवल सस्पेंड की कार्रवाई की गई हैं। परन्तु उनके ऊपर आपराधिक लापरवाही का मुकदमा दर्ज नही किया गया है। इस पूरे मामले में पीड़ित परिवार के साथ न्याय होता नही दिख रहा हैं। पत्र में गहलोत ने कहा इस मामले को विशेष प्रकृति का मानकर परिवार को 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता और परिजन को रोजगार दिया जाए जैसा कि पूर्व में कई विशेष मामलों में राज्य सरकार द्वारा किया गया है। साथ ही स्व सचिन के बीमार पिता महेश चंद्र शर्मा का बेहतर इलाज भी सुनिश्चित किया जाए। इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज कर न्याय सुनिश्चित कार्रवाई करने की मांग की है।