हत्या या आत्म हत्या...अगावली गांव में पेड़ के लटका हुआ मिला युवक का शव
Murder,or,suicide...Dead,body,of,young,man,found,hanging,from,tree,in,Agawali,village

हत्या या आत्म हत्या....अगावली गांव में पेड़ के लटका हुआ मिला युवक का शव
सिकराय/दौसा। जिले के सिकराय तहसील के अगवाली गांव में बुधवार सुबह बबुल के पेड़ पर युवक का शव फंदे से लटका मिला। सिकंदरा थाना क्षेत्र में युवक का शव मिलने की सनसनी पुरे गांव में फैल गई।घटना अगावली गांव में ग्राम पंचायत भवन के पास की है। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर एफएसएल और एमओवी टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाकर पुरे मामले की जांच कर रही है। बता दे कि शव लटका मिलने का पता चलते ही मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। हत्या की आशंका पर मौके पर ही गुस्साई भीड़ ने पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कराने पर अड़ गए। वहीं परिजन और रिश्तेदार मौके पर ही पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग कर रहे थे। ग्राम पंचायत भवन में पुलिस अधिकारियों से परिजन और रिश्तेदारों ने वार्ता की। वार्ता के बाद परिजन पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए सहमत हुए। थाना इंचार्ज अशोक चौधरी ने बताया मौका मुआयना करने पर प्रथम दृष्टया सुसाइड का मामला प्रतीत होता है। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। इधर दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने रिपोर्ट दी है। जानकारी के अनुसार मृतक के तीन बेटियां और एक बेटा बताया गया है। हत्या या आत्म हत्या ये जांच का विषय है।