कांग्रेसजनों ने मुख्यमत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेसजनों ने मुख्यमत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
पाली/पाली शहर की ज्वलंत जनसमस्याओं को लेकर पाली शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेसजनों ने ब्लॉक अध्यक्ष जीवराज बोराणा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यालय में एकत्रित होकर पाली संभागीय आयुक्त, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं आयुक्त नगर परिषद कार्यालय पहुँच कर उनके मार्फत प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपकर अविलम्ब शहर की जनसमस्याओं के निराकरण की मांग की। पाली शहर ब्लॉक कांग्रेस के संगठन महासचिव भँवर राव एवं सोशल मीडिया प्रभारी ताराचन्द चन्दनानी ने संयुक्त रूप से बताया कि ज्ञापन में प्रमुखता से पाली शहर में अथाह गंदगी से लबरेज नालों की मानसून पूर्व सफाई कराने व तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गत वर्ष पन्द्रह जुलाई को बजट घोषणा के अंतर्गत पाली नगर परिषद सिमा में आने वाली पंद्रह सड़को का वर्चुअल शिलान्यास कर सार्वजनिक निर्माण द्वारा शुरू की गई सड़को में लगभग आधी लंबित पड़ी सड़कों को बनवाने, तथा बजट व रख - रखाव के अभाव में पाली शहर के लगभग तीस वीरान पड़े उद्यानों को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत विकसित करने की मांग की।इस दौरान पाली शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जीवराज बोराणा, पीसीसी सदस्य महावीर सिंह सुकरलाई, संगठन महासचिव भँवर राव, कांग्रेस नेता जोगाराम सोलंकी, सेवादल प्रदेश महासचिव मोहन हटेला, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश सांखला, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रतन उद्देश , सेवादल जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, पार्षद संतोखसिंह बाजवा, भरत राव, ताराचन्द चन्दनानी , राजेन्द्र मेघवाल, अब्दुल रज्जाक चढ़वा, मांगूसिंह दुदावत , बाबूभाई कीर, आमीन अली रँगरेज, राजू सोलंकी, जुगराज चौहान, भैराराम गुर्जर, असगर अली कुरेशी, जब्बरमल जांगिड़, विनोद मोदी, श्याम वागोरिया, कमरुद्दीन पठान, चेलाराम राबड़ा, चिमनलाल वर्मा,मांगीलाल सोलंकी, मंगलाराम मेघवाल, नरेश कुमार,निशा बैरवा, मीनाक्षी लोहिया,हेमीदेवी बंजारा, मंजू मेघवाल, गीता मेघवाल, शुशीला रेगर, मंजू देवी,आरिफा खान इत्यादि रहे।