पाली के इंदिरा कॉलोनी के लोगों ने  जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

पाली के इंदिरा कॉलोनी के लोगों ने  जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
Photo the bhaswar times

पाली के इंदिरा कॉलोनी के लोगों ने  जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन।  

 पाली /पाली शहर के इंदिरा कॉलोनी के लोगों ने पाली जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि इंदिरा कॉलोनी के पास जवाई नहर के खुले रहने से हर समय हादसे होते रहते है और उसमे गंदगी भरी रहती है जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर है, अंबेडकर चौराहे वाली नहर ढक दी गई है हम चाहते है की इंदिरा कॉलोनी के पास वाली नहर भी ढकी जाए, पूर्व पार्षद साबिर ने बताया कि कॉलोनी में पानी की समस्या हर समय बनी रहती है चाहे गर्मी हो या सर्दी, पानी की समस्या से निजात दिलवाने का कार्य करे, और शिवाजी सर्कल से वीर दुर्गादास छात्रावास तक के रास्ते को खुलवाने व सड़क का निर्माण कराके यातायात व्यवस्था  सुचारू रूप सही करवाने कि मांग कि गई है।

ज्ञापन में पार्षद साबिर अंसारी, कॉन्ग्रेस नेता भेरा राम गुजर, गोविंद सरगरा,सहाबाज खान, रिंकू आदि रहें।