रावणा राजपूत समाज ने कि जल सेवा कि व्यवस्था

रावणा राजपूत समाज ने कि जल सेवा कि व्यवस्था
Photo the bhaswar times (dk@pali)

रावणा राजपूत समाज ने कि जल सेवा कि व्यवस्था।

Pali रावणा राजपूत समाज शहर अध्यक्ष उगमसिंह चौहान के नेतृत्व मे महाराणा प्रताप सर्कल के पास निर्जला एकादशी के अवसर पर आमजन को शिकंजी गन्ने का जूस एवं शीतल जल पिला कर सेवा का पुनीत कार्य किया ।शहर महामंत्री बहादुरसिंह राठौड़ ने बताया कि निर्जला एकादशी के अवसर पर रावणा राजपूत समाज बंधुओ ने आमजन को शिकंजी गन्ने का जूस एवं शीतल जल पिला कर पुनीत कार्य किया साथ ही बच्चो को चाकलेट वितरण किया गया इस पुनीत कार्य सेवा में पार्षद राधेश्याम चौहान ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की पिछले एक महीने से सात जगहो पर शीतल जल के केम्पर रखे गए हैं प्रति दिन साठ केम्पर शीतल जल के आ रहे हैं और आमजन को भीषण गर्मी में शीतल जल से राहत मिल रही है।

इस अवसर पर खीमसिंह भाटी मनोहरसिंह गौड़ चंदनसिंह राठौड़ लक्ष्मणसिंह भाटी महेंद्रसिंह चौहान नरपतसिंह निर्वाण करणसिंह राठौड़ दिनेशसिंह चावड़ा विक्रमसिंह गोयल दीपकसिंह राठौड़ किशोरसिंह गौड़ विक्रमसिंह भाटी श्रवणसिंह चौहान किरणसिंह चौहान कल्याणसिंह सोलंकी जितेंद्रसिंह खिवाड़ा मोतीराम माली फारूक गौरी  आदि।