शातिर मादक पदार्थ सप्लायर गिरफ्तार

शातिर मादक पदार्थ सप्लायर गिरफ्तार

 जोधपुर / पुलिस ने 3.790 किलोग्राम अवैध अफीम मय एक सफेद केटा कार को जप्त करने के बाद एक सप्लायार को गिरफ्तार किया हैँ.

  पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश ने बताया कि थानाधिकारी रविन्द्रपालसिह पुलिस थाना राजीव गांधी नगर व महेन्द्र उनि प्रभारी डीएसटी जोधपुर पश्चिम के नेतृत्व मे 18 जनवरी को अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए मुल्जिम सोहनराम पुत्र भीखाराम जाति विश्नोई निवासी हेमनगर जोलीयाली पुलिस थाना झंवर जोधपुर पश्चिम के कब्जे से कुल 3.790 किलोग्राम अवैध अफीम मय एक सफेद केटा कार नंबर आरजे 27 सीजे 0336 व दो नकली नंबर प्लेट बरामद की कार्यवाही की गई थी। ताबाद अग्रिम अनुसंधान कार्यवाही हेतु पत्रावली गोविन्द व्यास निपु थाना प्रतापनगर सदर को सुपुर्द की गयी। गोविन्द व्यास नि.पु. मय टीम द्वारा तकनीकी तथा मानवीय आधार पर आसूचना संग्रहण करते हुए छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ में कई स्थानों पर दबिश दी गयी तथा घटना में जब्तशुदा अफीम के आपूर्तिकर्ता के तौर पर आरोपी विनोद आंजणा पुत्र जगदीश आंजणा जाति आंजणा निवासी ग्राम खेडा केसुन्दा पुलिस थाना छोटी सादडी जिला प्रतापगढ राजस्थान को दस्तयाब किया गया एवं बाद अनुसंधान प्रकरण की घटना में लिप्त होने से गिरफतार किया गया है जिससे अनुसंधान जारी है।