घोष वादन से जागरूकता   

घोष वादन से जागरूकता   

घोष वादन से जागरूकता          जोधपुर / चांदपोल चौका स्थित आदर्श  विधा मंदिर स्कूल द्वारा गणतंत्र दिवस से पूर्व घोष वादन कार्यक्रम आयोजित किया गया. आज प्रातः स्कूल से सुरताल में बच्चों द्वारा कदमताल करते हुए कई मोहल्ले से गुजरते बच्चे फिल्ड मैदान पहुँचे जहाँ ढ़ोल वादन किया तथा लोगों को भारत वर्ष के आगामी 26जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने के लिए जागरूक किया. बेंडधून पर सवेरे बच्चे अनुशाषित तरिके से मार्च पास्ट करते हुए चल रहे थे.साथ ही भारत माता की जय के नारे लगाते चल रहे थे.