परम पूजनीय भगवान स्वरूपी श्री श्री 1008 श्री आनंद मुनि जी के देवलोक होने से संपूर्ण जगत में शोक की लहर छा गई है।

परम पूजनीय भगवान स्वरूपी श्री श्री 1008 श्री आनंद मुनि जी के देवलोक होने से संपूर्ण जगत में शोक की लहर छा गई है।
भगवान स्वरूपी श्री श्री 1008 श्री आनंद मुनि जी के देवलोक होने से संपूर्ण जगत में शोक की लहर छा गई है। 

परम पूजनीय भगवान स्वरूपी श्री श्री 1008 श्री आनंद मुनि जी के देवलोक होने से संपूर्ण जगत में शोक की लहर छा गई है।

श्री आनंद मुनिजी के चरणों में प्रणाम

शोक समाचारों की पुष्टि परम् शिष्य कुंदन सिंह पंवार द्वारा की गई

राजस्थान /पाली जिले के मारवाड़ जंशन परम पूजनीय भगवान स्वरूपी श्री श्री 1008 श्री आनंद मुनि जी के देवलोक होने से संपूर्ण जगत में शोक की लहर छा गई है। 

 सभी धर्म प्रेमी भक्त,परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर

अपने वैकुंठधाम में स्थान प्रधान करावे।

ज्ञात रहे की पिछले कुछ दिनों से जोधपुर आईसीयू हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा था। बाल ब्रह्मचारी रहे 

अपना संपूर्णजीवन सनातन धर्म एवं ईश्वरीय भक्ति मे  अपना योगदान दिया।श्री पंचमुखी हनुमान एवं श्री महाकाली के वैदिक आध्यात्मिक,परम भक्त रहे।

ऐसे महापुरुष संसार में विरले से ही मिलते हैं जो भक्त उनका एक बार दर्शन करता और उनसे हमेशा हमेशा के लिए जुड़ जाता।

हे गुरुदेव आपका आशीर्वाद आपके स्नेह और आध्यात्मिक ज्ञान को कभी नहीं भूल पाएंगे

द भास्वर टाईम्स

आपका शहर आपकी ख़बर,

समाचार पत्र & न्यूज नेटवर्क

संपादक ओमप्रकाश  चौहान

प्रघान संपादक  दिनेश कुमार चौहान एवम 

संबंधित पत्रकार टीम 

पाली ,राजस्थान