There will be no need to travel from the village to the city Dental treatment will now be available in the village

There will be no need to travel from the village to the city Dental treatment will now be available in the village
Dk@pali

गांव से शहर जाने के लिए मिलेगा छुटकारा दांतो का इलाज होगा अब गांव मे 

पाली /पाली जिले के गांव गुंदोंज मे ग्राम वासियों के राहत के लिए हरी ओम डेंटल केयर दांतो का अस्पताल का आज सुभारम्भ ग्राम सरपंच दिनेश बंजारा के द्वारा फीता काटकर किया गया इस मोके पर कई लोग उपस्थित रहे।

ग्राम सरपंच दिनेश बंजारा ने बताया कि गांव मे दांतो के इलाज के लिए गांव से पाली शहर जाना पड़ता था अब शहर जैसी सुविधा गांव मे भी उपलब्ध होंगी इस डेंटल केयर लगने गांव मे खुशी कि लहर है।

इस मोके पर ग्राम सरपंच दिनेश बंजारा,डॉक्टर अशोक विश्नोई सालावास, सरगरा शिक्षा समिति अध्यक्ष कमलेश चौहान, पार्षद प्रकाश चौहान, देवेंद्र सिंह राणावत,महादेव सीनियर सेकेण्डरी स्कुल प्रबंधक बालूराम परमार,समाज सेवी भगवानाराम, राजेश भाटी आयकर विभाग, भवरलाल मंडली, वजाराम हेमावास पूर्व सरपंच,महेंद्र परमार,,वरसन लाल परमार, मांगीलाल चौहान, मिश्रिलाल हाथलाई, बालूराम खुडावास इत्यादि रहे।