तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा नशे के प्रति जागरूकता अभियान आयोजित
तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा नशे के प्रति जागरूकता अभियान आयोजित
नशा नाश का द्वार : साधना सिंह, ए सी जे एम
रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही

सोजत। स्थानीय बिड़ला इंटरनेशनल स्कूल में तालुका विधिक सेवा समिति, सोजत द्वारा आयोजित नशे के प्रति जागरूकता अभियान आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम में ए सी जे एम सोजत साधना सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में करीब 800 विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशे के विरुद्ध एक जुट होने का संदेश दिया। उन्होंने नशे से होने वाले नुकसान और युवावस्था में इसकी तरफ होने वाले आकर्षण से बचने हेतु बच्चों को अलग अलग गतिविधियों में भाग लेने और स्वयं को एक आदर्श नागरिक बनाने पर जोर दिया । विद्यालय के बैंड ने गार्ड ऑफ होनर देकर एवं निदेशक मदन लाल गहलोत ,प्रधानाचार्या आशा राजपुरोहित ने एसीजेएम साधना सिंह का स्वागत किया।

सुमित गहलोत ने न्यायालय परिसर से कनिष्ठ सहायक दुलीचंद, पी एल वी सावल प्रभात व्यास एवं अशोक का स्वागत किया। निदेशक मदन गहलोत ने बालकों को विभिन्न तरह के नशे से दूर रहने हेतु मार्गदर्शित किया एवं अतिथियों का आभार प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर रुचि परिहार नीलू राठौर, उर्मिला जांगिड़ , हर्षवर्धन सिंह एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन say no to drugs के उद्घोष से मंच संचालक कुणाल शर्मा ने किया।