51यूनिट रक्तदान देकर मनाया विश्व रक्तदान दिवस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं का हुआ सम्मान 

51यूनिट रक्तदान देकर मनाया विश्व रक्तदान दिवस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं का हुआ सम्मान 
Photo the bhaswar times (dk@pali)

51यूनिट रक्तदान देकर मनाया विश्व रक्तदान दिवस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं का हुआ सम्मान 

पाली मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ अरुणा सोलंकी की अध्यक्षता में और पैथोलॉजी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ .एचपी तोषनीवाल और अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीसी व्यास के निर्देशन में विश्व रक्तदाता दिवस  पर समाजसेवी रक्तदान शिविर करने वाली विभिन्न संस्थाओं का सम्मान समारोह और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस आयोजन में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्रीमती प्रतिभा सिंह रही। कार्यक्रम में लोगो में उत्साह झलक रहा था छात्र - छात्राओं , महीला - पुरुषो आदि ने 51यूनिट रक्तदान देकर शिविर में भाग लिया ।

संभागीय आयुक्त  श्रीमती प्रतिभा सिंह , मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, अस्पताल अधीक्षक पैथोलॉजी विभाग के विभागअध्यक्ष द्वारा रक्तदान करवाने वाली समाजसेवी विभिन्न संस्थाओं का अभिनंदन पत्र और दुपट्टा पहनi कर बहुमान किया गया l 

 संभागीय आयुक्त ने सेवा कार्य को देखकर सभी कि भुरी - भूरि प्रशंसा की उन्हे कहा कि गंभीर रोगियों को ब्लड उपलब्ध करा कर जीवनदान मिल रहा है जो की एक समाज हित में अनुकरणीय कार्य है क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं है आयुक्त ने सभी उपस्थित लोगो से अपिल कि आप सभी इसी प्रकार कार्य करे ताकी समय पर मरीज को ब्लड की सुविधा मिल सके उन्हे कहा कि रक्तदान के लिए अपने रिश्तेदारों सहयोगियों और अन्य लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करे।

  •     सम्बोधन में इन्हे कहा इस प्रकार 

  • मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर अरुण सोलंकी ने बताया कि आपका एक यूनिट के रक्तदान से तीन अलग-अलग रोगों से ग्रसित मरीजों की जान बचाई जा सकती है रक्तदान को महादान इसलिए कहा जाता है कि रक्तदान को जीवन भर किया जा सकता है जबकि अंगदान मरणोपरांत किया जाता है l

  • अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर पीसी व्यास ने बताया कि अब बांगड़ अस्पताल संभाग स्तर का हॉस्पिटल बन गया है जिसमें दिनों दिन मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है और अस्पताल के ब्लड बैंक द्वारा पैक सेल प्लाज्मा प्लेटलेट्स की सुविधा मरीज को उपलब्ध कराई जा रही है l

  • पैथोलॉजी विभाग के विभागध्यक्ष डॉक्टर एचपी तोषनीवाल ने बताया कि आज विश्व रक्तदाता दिवस वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टेनर के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है और आज विश्व रतदाता दिवस मनाते हुए 20 वर्ष हो गए हैं जो रक्तदाता को धन्यवाद प्रेषित करते हैं कि आपने मानव सेवा के लिए अनुकरणीय कार्य किया हैl

  • ब्लड बैंक प्रभारी अधिकारी डॉक्टर मांगीलाल चौधरी ने बताया कि रक्तदान से बहुत सारे फायदे भी हैं जिसमें शुगर , कोलेस्ट्रॉल ,आयरन इंसुलिन, बीपी की मात्रा संतुलित रहती है जिससे हार्ट अटैक हाइपरटेंशन डायबिटीज और ब्लड कैंसर जैसी भयानक बीमारियों से बचा जा सकता है इसके साथ ही ब्लड बैंक द्वारा एचआईवी हेपेटाइटिस सिफीलिस आदि बीमारियों की जांच नि:शुल्क की जाती है अगर कोई रक्तदाता इन बीमारियों से ग्रसित होता है तो इसका अस्पताल द्वारा समय पर इलाज उपलब्ध कराया जाता है 

  • इस मौके पर पैथोलॉजी विभाग के डॉक्टर रोशन वर्मा ,मोहम्मद अली ,डॉक्टर दिलीप राजपुरोहित, खेतमल डॉ., कपिल, डॉक्टर सुनील रेजिडेंट, डॉक्टर आकाश, लोकेंद्र ,आदित्य सिंह ,कोमल, लैब टेक्नीशियन मधुरेश बोरा ,मनीष जितेंद्र सिंह, नवरत्न सिंह ,जोग सिंह, विक्रम चौहान, मुकेश, फूल सिंह भगवानपुरा , विनोद ,चेतन, सुरेश आदि का सहयोग रहा
  • मंच संचालन डॉ. मांगीलाल चौधरी और धन सिंह राव द्वारा किया गया इस दौरान मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों के चिकित्सा शिक्षक छात्र-छात्राएं विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि इत्यादि रहे l