मारवाड़ जंक्शन भगवान नरसिंहपुर प्राण प्रतिष्ठा

मारवाड़ जंक्शन भगवान नरसिंहपुर प्राण प्रतिष्ठा
मारवाड़ जंक्शन के निकट नरसिंहपुर में मित्रों के साथ भगवान नरसिंहपुर की प्रतिष्ठा नरसिंहपुर में गुरुवार के पांच दिवसीय भगवान प्राण प्रतिष्ठा अमावस उत्सव संपन्न मीठा महाराज मनीष महाराज पंडित प्रकाश व्यास शास्त्री के मित्रों के अनुसार मंदिर में शिखर पर मूर्ति की स्थापना। ध्वज बोली लवण के परिवार पर प्राण प्रतिष्ठा हेलीपैड से चंदा राम भाई परिवार द्वारा चढ़ाए गए पुष्प वर्षा की गई लाभार्थी परिवार के इस मौके पर धर्म गुरु महंत फुल पुरी महाराज संत साध्वी पानीबाई टूरिस्ट सोहन दास महाराज संतो के साथ जनप्रतिनिधि शैलेश वर्मा उप प्रधान चौथाराम मेघवाल जिला परिषद सदस्य पुनाराम भायल बुद्धि देवी शहंशाह अध्यक्ष घनश्याम चौधरी राजू मूल्य चांदी उपस्थित थे विश्व के संस्कृत महान स्टाफ महामंडलेश्वर महेश्वरानंद जी पुरी जी के साथ विश्व भारत का जागरण आश्रम में ओम आश्रम आकर के सांसद पीपी चौधरी भजनों के साथ पूरा हुआ बुधवार की रात्रि में भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें गणपति वंदना के साथ भगवान नरसिंह के बढ़ चढ़कर भाग लिया केसाराम चौधरी भेराराम और दीपाराम अचलारामलच्छाराम गुमनाराम भेराराम नाथूराम जी शिवलाल गढ़ राम आदि उपस्थित थे