अंजुमन पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस उत्साह और धूमधाम से मनाया 

अंजुमन पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस उत्साह और धूमधाम से मनाया 

अंजुमन पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस उत्साह और धूमधाम से मनाया 

रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही 

सोजत।अंजुमन स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब गय्यूर कुरैशी एवं मुस्लिम सिलावट सेवा समिति और KGN मुस्लिम सेवा समिति के अध्यक्ष जनाब मोहम्मद नासिर सिलावट, जनाब जाकिर मिस्री शेख थे। उनके द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।

अन्य मेहमानों मे एडवोकेट अमीर खान सिलावट, ठेकेदार रिजवान सिलावट, पपसा सिलावट, मास्टर खालिद सिद्दीकी, इरफान साहब खरादी नाजीम सिलावट, एस मोहम्मद् टांक उपस्थित थे। 

अंत में प्रधानाचार्य मोहम्मद हारुन साहब व मौलाना करीम निजामी साहब ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा दी।