अगर तुम्हे फुरसत मिल जाए तो मुझसे बात करना

अगर तुम्हे फुरसत मिल जाए तो मुझसे बात करना

अगर तुम्हे फुरसत
मिल जाए तो मुझसे
बात करना

@ द भास्वर टाईम्स 
क्षणिकाएं

जब सबसे दिल भर
जाए तब मुझसे तुम
इकरार करना
।।
में इश्क हूँ न मेरा फर्ज
बनता है सिर्फ-सिर्फ
इंतजार करना
।।
तुम अब पाबंद नही हो
तुम अब तुम्हारे वक्त से
मुहब्बत करना
।।
Writer by 
Anju Jangid Radhe 
Pali Rajasthan