कुड़ी भगतासनी में पकड़ी नकली घी की फैक्ट्री
कुड़ी भगतासनी में पकड़ी नकली घी की फैक्ट्री जोधपुर/ पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी हल्का क्षेत्र में सेक्टर 9 कुड़ी भगतासनी के मकान संख्या 667 पर दबिश देकर नकली घी की अवैध फैक्ट्री पकड़ी जिसमें सरस सीरडेयरी बेस्ट प्राइड मधुसूदन कृष्णा मिल्क फूड व विभिन्न प्रकार के नामी कंपनियां के करीब 120 नकली घी के टीन व नामी कंपनियां के लेबल पैकिंग सामग्री व मशीन करीब 25 लाख का दो गोदामों में भरा माल बरामद हुआ है
व आरोपी की ब्रेजा कार से करीब एक किलोग्राम अवैध अफीम का दूध मिला है। इस संबंध में मौके पर मोहनलाल पुत्र चंपालाल जाती ब्राह्मण निवासी मदेरणा कोलोनी,कैलाश चांडक पुत्र गोपी किशन जाती माहेश्वरी निवासी सेक्टर 9 कुड़ी भगतासनी जोधपुर व रविराज पुत्र बंशीलाल जाती विश्नोई निवासी भीकमकोर पुलिस थाना मतोडा जोधपुर ग्रामीण को दस्तयाब किया गया पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि मेहराज तंवर एसआई CST टीम प्रभारी मय टीम व हाइवे मोबाइल इंचार्ज तेजाराम सउनि मय टीम की इतला पर पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी हल्का क्षेत्र में सेक्टर 9 कुड़ी भगतासनी में मकान संख्या 667 पर दबिश देकर नकली घी की अवैध फैक्ट्री पकड़ी जिसमें सरस सीर डेयरी बेस्, प्राइड मधुसूदन कृष्णा मिल्क फूड व विभिन्न प्रकार के नामी कंपनियां के करीब 120 नकली घी के टीन व नामी कंपनियां के लेबल पैकिंग सामग्री व मशीन करीब 25 लाख का दो गोदामों में भरा माल बरामद हुआ है
व आरोपी की ब्रेजा कार से करीब एक किलोग्राम अवैध अफीम का दूध मिला है। इस संबंध में मौके पर मोहनलाल पुत्र चंपालाल जाती ब्राह्मण उम्र 40 वर्ष निवासी मदेरणा कोलोनी,कैलाश चांडक पुत्र गोपी किशन जाती माहेश्वरी उम्र 46 निवासी सेक्टर 9 कुड़ी भगतासनी जोधपुर व रविराज पुत्र बंशीलाल जाती विश्नोई उम्र 32 निवासी बीकमकोर पुलिस थाना मतोडा जोधपुर ग्रामीण को दस्तयाब किया गया तथा नकली घी लाने ले जाने में प्रयुक्त टाटा मैजिक पाई गई कुड़ी भगतासनी पुलिस थाना द्वारा अग्रिम कार्यवाही जारी है। नकली घी कारोबार में मंडी के कई व्यापारियों के नाम सामने आ रहे हैं तथा अवैध अफीम खरीद फरोख्त में नामी तस्करों के नाम सामने आ रहे हैं जिसमें जांच जारी है।