सात माह से फरार पुलिस मैन गिरफ्तार

सात माह से फरार पुलिस मैन गिरफ्तार

सात माह से फरार पुलिस मैन गिरफ्तार

जोधपुर / पिछले सात महीने से फरार चल रहे सरदारपुरा पुलिस थाने के कांस्टेबल ऋषभ चौधरी को DST पूर्व की टीम ने मंडोर से गिरफ्तार किया हैँ.अपने रिश्तेदार के साथ जोधपुर आ रहा था। 14 जुलाई 2025 में माता के थान के 5 कांस्टेबल ने महामंदिर थाना इलाके में व्यवसाय दिलीप गौड़ और रमेश शर्मा से 11 लाख रुपए की अवैध वसूली की गई थी इसके बाद चारों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था जबकि ऋषभ तब से फरार था। अब एसीपी पूर्व IPS प्रतीक सिंह जांच कर रहे है