जिला न्यायालय में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन’
जिला न्यायालय में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन’
पाली 27 जनवरी।/26 जनवरी 2026 को जिला एवं सेशन न्यायालय, पाली परिसर में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पाली राजेन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह एवं बार-बेंच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हर्षाेल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश पाली द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात न्यायिक अधिकारियों अधिवक्ताओं एवं न्यायालय कर्मचारियों द्वारा देशभक्ति गीतों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इसके पश्चात प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड, पाली निलेश सिंह चौधरी द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया।
पाली न्यायक्षेत्र में न्यायिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ताओं एवं न्यायालय कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पाली राजेन्द्र कुमार ने अपने उद्बोधन में राष्ट्र एवं देश के प्रति नागरिकों के मूल कर्तव्यों के पालन पर जोर देते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि “आज ही के दिन भारत की माननीय संविधान सभा द्वारा निर्मित संविधान को समस्त भारतीयों ने आत्मार्पित एवं अंगीकृत किया था।”
कार्यक्रम की अगली कड़ी में बार एसोसिएशन, पाली के अध्यक्ष पीएम जोशी एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पाली ऋचा चौधरी द्वारा भी गणतंत्र दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए गए।
77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली पब्लिक स्कूल सोजत रोड पाली के खेल मैदान में बार एवं बेंच के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें जिला एवं सेशन न्यायाधीश पाली राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में बेंच टीम ने विजय प्राप्त की।
कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश (पोक्सो प्रकरण संख्या-01) निहाल चन्द अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शरद तंवर एसीजेएम (सां.दंगा) कविता कच्छवाहा, एसीजेएम ज्योति देवी शर्मा न्यायिक अधिकारीगण वीनस चौधरी, मनीषा चारण बार एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी अधिवक्तागण एवं न्यायालय कर्मचारी उपस्थित रहे।