पाली में सनातनी सेना व सर्व हिंदू समाज ने सौंपा ज्ञापन

पाली में सनातनी सेना व सर्व हिंदू समाज ने सौंपा ज्ञापन

पाली में सनातनी सेना व सर्व हिंदू समाज ने सौंपा ज्ञापन बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध

पाली शहर में मंगलवार को सनातनी सेना एवं सर्व हिंदू समाज से जुड़े लोगों ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर रोष व्यक्त किया।

ज्ञापन में बताया गया कि दो दिन पूर्व बांग्लादेश में दिपुचंद्र दास की भीड़ द्वारा हत्या की गई जो मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। संगठन ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया कि बांग्लादेश में कट्टरपंथी तत्व लगातार हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। उनके घरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है तथा महिलाओं और बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आ रही हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि कई हिंदू परिवार अपना सब कुछ छोड़कर भारत आने को मजबूर हैं।

इसके बावजूद बांग्लादेश सरकार द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, जो गंभीर चिंता का विषय है। संगठनों ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि वे बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए निर्णायक कदम उठाएं।

 विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पाली की ओर से भी मंगलवार को सूरजपोल चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुतला दहन कर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का विरोध जताया गया।

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापत ने कहा कि बांग्लादेश में सुनियोजित तरीके से हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। हाल की घटना पूरे समाज को झकझोरने वाली है। ऐसे कृत्यों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कठोर कदम उठाए जाने चाहिए।

ज्ञापन सौंपने और विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।