पुलवामा आंतकी हमले को कभी भुलाया नहीं जा सकता : मोयल

पुलवामा आंतकी हमले को कभी भुलाया नहीं जा सकता : मोयल

पुलवामा आंतकी हमले को कभी भुलाया नहीं जा सकता : मोयल

पुलवामा हमले की पांच वीं बरसी पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि 

सोजत। पुलवामा आंतकी हमले को कभी भुलाया नहीं जा सकता  शहीद हुए वीरों व उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा उक्त उद्गार पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल ने पेंशनर भवन में पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पुलवामा आंतकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए व्यक्त किए। पूर्व सैनिक संगठन के सचिव फौजी अशोक सेन ने कहा कि 14 फरवरी 2019 का दिन देश को एक गहरा जख्म देकर चला गया इस दिन सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था और इस हमले में सीआरपीएफ के करीब 44 जवान शहीद हो गए थे। जो बहुत ही दुखद है। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार वीरेंद्र लखावत कवि रामस्वरूप भटनागर कथाकार रशीद गौरी शायर कवि अब्दुल समद राही अनील जैन आदि शहर के कवि शायरों ने शहीदों को काव्यांजलि देकर याद किया। इस अवसर पर पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी, सूबेदार पाबूसिंह जैतावत अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन, हवलदार भंवर सिंह जैतावत, रामचंद्र गहलोत, सार्जेंट नाथूसिंह भाटी, सोहनलाल गहलोत, जोगसिंह, शंकर लाल पारीक, मोहम्मद यासीन खरादी, श्याम सिंह लखावत, महेंद्र माथुर आदि कई गणमान्य जन उपस्थित थे।