जेल में मिलने के लिए सीएम केजरीवाल ने दिए 6 नाम, किन किन बातो होगी इजाजत जानें पुरी डिटेल।

जेल में मिलने के लिए सीएम केजरीवाल ने दिए 6 नाम, किन किन बातो होगी इजाजत जानें पुरी डिटेल।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक के लिए जेल भेजा

जेल में मिलने के लिए सीएम केजरीवाल ने दिए 6 नाम, किन किन बातो होगी इजाजत जानें पुरी डिटेल।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक के लिए जेल भेजा

कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जरूरी दवाएं, मेडिकल डिवाइस, स्पेशल डाइट के लिए घर का खाना, पानी की बोतल, किताब और नोटपैड रखने की इजाजत दी है

द भास्वर टाईम्स न्यूज नेटवर्क 


दिल्ली । ईडी हिरासत खत्म होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक के लिए जेल भेजा गया है. राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने के के दौरान ईडी ने आगे कस्टडी की मांग नहीं की, जिसके बाद अदालत ने फैसला लेते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस दौरान उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे, बल्कि जेल से सरकार चलाएंगे. यानी कि दिल्लीकममुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से गुजारिश की गई थी कि उनको डायबिटीज है और इसकी वजह से उनका इम्यून सिस्टम कमजोर है. ऐसे में उन्हें एलर्जी और इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है. इसलिए उन्होंने गद्दे, बेडशीट, दो तकिए और रजाई रखने की इजाजत मांगी है. अदालत ने इस बात की इजाजत दे दी है.


 मेडिकल डिवाइस की मांग
इसके अलावा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल में रहने के दौरान जरूरी दवाएं और शुगर नापने के लिए मेडिकल डिवाइस की मांग भी रखी. साथ में शुगर सेंसर, शुगर सेंसर का चार्जर, सेंसर रीडर और लगातार मॉनिटरिंग के लिए ग्लूकोमीटर भी रखने की बात कही. कोर्ट ने जेल अथॉरिटी को जरूरी दवाएं मुहैया कारने के निर्देश दिए हैं.


इतना ही नहीं, कोर्ट ने कहा है कि अगर जेल अथॉरिटी के पास समय पर ये चीजें उपलब्ध नहीं होती हैं, तो वह अपने शुगर सेंसर, सेंसर रीडर/ ग्लूकोमीटर इस्तेमाल कर सकेंगे. 


घरेलू खाद्य पदार्थों और पानी की मांग भी मंजूर
सीएम अरविंद केजरीवाल का ब्लड शुगर लेवल अचानक बहुत कम ज्यादा हो जाता है, इसलिए उनको टॉफी, ग्लूकोज, डायबिटीज मेडिसिन आदि दिए जाने की मांग भी की गई. इसके अलावा, स्पेशल डाइट और घर के बने खाने के साथ बोतल के पानी की मांग की गई. अदालत ने इसकी भी इजाज़त दे दी है.


अध्यात्म किताबों और कलम की भी मिली इजाजत
 केजरीवाल जेल में रहने के दौरान अपना चश्मा ले जा सकेंगे. जेल सुपरिंटेंडेंट को कहा गया है कि सीएम केजरीवाल के निवेदन पर विचार किया जाए, जिसमें उन्होंने किताबें, नोटपैड और पेन देने की मांग की. जेल मैनुअल के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से गुजारिश की गई थी कि उनको डायबिटीज है और इसकी वजह से उनका इम्यून सिस्टम कमजोर है. ऐसे में उन्हें एलर्जी और इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है. इसलिए उन्होंने गद्दे, बेडशीट, दो तकिए और रजाई रखने की इजाजत मांगी है. अदालत ने इस बात की इजाजत दे दी

इतना ही नहीं, कोर्ट ने कहा है कि अगर जेल अथॉरिटी के पास समय पर ये चीजें उपलब्ध नहीं होती हैं, तो वह अपने शुगर सेंसर, सेंसर रीडर/ ग्लूकोमीटर इस्तेमाल कर सकेंगे. 

धार्मिक लॉकेट पहन सकेंगे जो उन्होंने अभी पहना हुआ है.

मुख्यमंत्री केजरीवाल जेल में रहने के दौरान अपना चश्मा ले जा सकेंगे. जेल सुपरिंटेंडेंट को कहा गया है कि सीएम केजरीवाल के निवेदन पर विचार किया जाए, जिसमें उन्होंने किताबें, नोटपैड और पेन देने की मांग की. जेल मैनुअल के मुताबिक उनको यह सारी चीजें दी जाएंगी. अगर जेल के पास ये वस्तुएं उपलब्ध नहीं हैं, तो वे अपनी किताबें-नोटपैड और पेन इस्तेमाल कर सकेंगे. वहीं, उन्हें जेल में रहने के दौरान अपना धार्मिक लॉकेट पहन सकेंगे जो उन्होंने अभी पहना हुआ है.

 केजरीवाल ने तिहाड़ जेल प्रशासन को मिलने वालों की एक सूची सौंपी है. सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने प्रशासन को 6 खास लोगों के नाम दिए हैं, जो उनसे तिहाड़ जेल में मुलाकात कर सकते हैं. तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल ने परिवार के सदस्यों के अलावा तीन नाम दिए हैं. जेल नियमों के मुताबिक कुल 10 लोगों के नाम दिए जा सकते हैं, लेकिन अभी सीएम केजरीवाल ने सिर्फ छह लोगों के नाम लिखवाए हैं.तिहाड़ जेल प्रशासन को मिलने वालों की जो सूची सौंपी है, उसमें पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ बेटे और बेटियों के अलावा कुछ और नाम दिए गए हैं.