न्याय युद्ध पोस्टर का किया विमोचन

न्याय युद्ध पोस्टर का किया विमोचन
द भास्वर टाईम्स News network(Dk@pali)

न्याय युद्ध पोस्टर का किया विमोचन

द भास्वर टाईम्स News network(dk@pali)

पाली एनएसयूआई ने किया " जय जवान " अन्याय के विरूद्ध न्याय का युद्ध पोस्टर विमोचन कर संबोधन किया गया ।पाली जिला कांग्रेस भवन में राजस्थान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के आह्वान पर एनएसयूआई नेता चंद्रकांत मारू के नेतृत्व में छात्रों व जवानों के साथ वार्ता कर अपनी मांग रखी जिसमे बताया की 2019-2022 के बीच भारतीय थल सेना , वायु सेना व नौसेना में चयनित अभी 1.5 लाख युवाओं की बिना किसी विलंब के तत्काल ज्वाइनिंग कराई जाए और सेना में भर्ती की प्रकिया को भाल किया जाए ,,

  ( संभाग में स्तरीय आवश्यक रखी मांग)

साथ पाली संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय राजकीय बांगड़ महाविधालय में शिक्षको की कमी को जल्द रिक्त पद भरे जाए, राजकीय विधि महाविध्यालय में सीटो की बढ़ोतरी की जाए जेसे जिले के सभी महाविधालयो की समस्याओं को लेकर वार्ता की गई

चंद्रकांत मारू ने बताया की वर्तमान में सभी अग्निवीरों को स्थाई नियुक्ति दी जाए तथा अग्निपथ योजना को तत्काल निरस्त किया जाए 

एन एस यू आई पूरे राजस्थान के प्रत्येक जिले में अग्निवीर योजना के खिलाफ आंदोलन करेगी ।।इस मौके पर पाली युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोवर्धन देवासी , ऋषि टांक , कृष्णा सांसी, मनु पेंटर, गोपाल राठौड़, रोहित मारू , राजाराम सरगरा , नोरत गुर्जर , लक्ष्मण बंजारा, भेराराम गुर्जर, निशा , खुशबू, दिव्या , तमन्ना कुमारी , मुकेश देवासी , पुष्पेंद्र सिंह , राजेश सिंह , विजय इत्यादि रहे।