लोक सभा चुनाव होम वोटिंग से वंचित रहे बुजुर्ग व दिव्यांगों ने किया उत्साह से मतदान

लोक सभा चुनाव होम वोटिंग से वंचित रहे बुजुर्ग व दिव्यांगों ने किया उत्साह से मतदान।
पाली/लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत पाली संसदीय क्षेत्र में होम वोटिंग के लिए द्वितीय चरण सोमवार 22 अप्रैल को शुरू हुआ। सोमवार को हुये मतदान में प्रथम चरण में वंचित रहें मतदाताओं ने घर से उत्साह से मतदान किया और खुशी व्यक्त की। सोमवार को लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में बाकी रहे मतदाताओ ने होम वोटिंग का उपयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत पाली संसदीय क्षेत्र में होम वोटिंग के लिए 3801 पंजीकरण किए गए हैं।
- पाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 3801 पात्र मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प चुना है। इसमें 3147 बुजुर्ग और 654 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के लिए मतदान प्रक्रिया का पहला चरण 14 अप्रैल से शुरू हुआ था। जो अब 23 अप्रैल तक होगा।
- बूथ लेवल अधिकारी घर-घर मतदान करवाएंगे। इसके लिए स्पेशल वोटिंग टीमें बनाई गई हैं, जो राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों की मौजूदगी में पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कराने के लिए मतदाताओं से घर जाकर होम वोटिंग करवा रही है।
- सलग्न रिपोर्ट ( पवन पाण्डे पाली सिटी)