सोजत विधानसभा के 34 मतदाता द्वितीय चरण के होमवोटिग मे करेंगे मतदान :- कुसुमलता चौहान

सोजत विधानसभा के 34 मतदाता द्वितीय चरण के होमवोटिग मे करेंगे मतदान :- कुसुमलता चौहान

 सोजत । आगामी लोकसभा चुनाव में विधानसभा सोजत के होमवोटिग के प्रथम चरण से वंचित रहे 34 मतदाता अपने घर से ही मतदान करेंगे । होम वोटिग हेतु कुल 594 लोगो मे अपनी इच्छा होम वोटिग बाबत जताई जिनमें 506 बुजुर्ग और 88 दिव्यांग शामिल हैं। इन सभी ने होम वोटिंग के लिए अपना पंजीकरण कराया है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी कुसुमलता चौहान के अनुसार विधानसभा सोजत मे कुल 248715 मतदाता है जिनमे 3434 मतदाता 85 वर्ष व अधिक तथा 4224 दिव्यांग मतदाता है । 

 

 होम वोटिंग सुविधा इन्हें मिलती है

लोकसभा चुनाव के लिए होम वोटिंग की सुविधा ऐसे मतदाताओं को मिलती है, जो 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों हों या 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता श्रेणी के विशेष योग्यजन हों। बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर होम वोटिंग की सुविधा के लिए योग्य मतदाताओं को इसके संबंध में जानकारी दी गई । तथा चुनाव अधिघोषणा के पांच दिनो मे सेक्टर अधिकारियों के माध्यम से 22 ड फार्म संकलित किया जाता हे । यह एक ऐच्छिक सुविधा है । प्रथम बार विधानसभा चुनाव मे इसे अपनाया गया था।
होम वोटिंग के तहत द्वितीय चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 14 अप्रैल से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई जो 16 अप्रैल तक चली थीं । किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा चरण 22 से 23 अप्रैल के बीच होमवोटिग मे शामिल होगे । यह जानकारी चुनाव शाखा सोजत से मनोहर पालडिया ने दी ।