पाली। रसद विभाग द्वारा नवसृजित कुल 74 उचित मूल्य दुकानों हेतु विज्ञप्ति जारी कर पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं

पाली। रसद विभाग द्वारा नवसृजित कुल 74 उचित मूल्य दुकानों हेतु विज्ञप्ति जारी कर पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं

उचित मूल्य दुकान हेतु आवेदन आमंत्रित

पाली। रसद विभाग द्वारा नवसृजित कुल 74 उचित मूल्य दुकानों हेतु विज्ञप्ति जारी कर पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

जिला रसद अधिकारी पाली मनजीत सिंह  ने बताया कि जो भी पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, वे कार्य दिवसों में जिला रसद कार्यालय, पाली के कक्ष संख्या–5 में संपर्क कर सकते हैं अथवा विभागीय वेबसाइट food.raj.nic.in पर उक्त विज्ञप्ति एवं दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि आवेदन पत्र  प्रातः 10.00 बजे से लेकर 12 अगस्त 2025  को सांय 5.00 बजे तक कार्यालय समय में स्वीकार किए जाएंगे।

राजकीय अवकाश के दिनों में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे तथा नियत तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।