मौत से पहले एक महिना पुराना वीडियो वायरल

मौत से पहले एक महिना पुराना वीडियो वायरल

 वीडियों में होमगार्ड बोला: अगर मर जाऊं तो ऑफिस जिम्मेदार

दौसा, जिला अस्पताल में गुरुवार को ईलाज के दौरान शहर के बाबाजी की छावनी निवासी होमगार्ड सीताराम सैनी (48) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सीताराम कई दिन से बीमार बताया जा रहा था तबीयत खराब होने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इधर मौत से पहले सोशल मीडिया पर होमगार्ड सीताराम सैनी का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ। वीडियो एक महिने पुराना बताया गया है। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक महिने पहले खुद होमगार्ड सीताराम सैनी ने वीडियो को 7 जुलाई को सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। वीडियो में सीताराम सैनी ने कहा था कि ऑफिस में भ्रष्टाचार और कर्मचारियों द्वारा परेशान करने के कारण वह इतना तनाव में है। कि उसके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है। इस वीडियो को लोगो ने जैसे जैसे सोशल मीडिया पर देखा वैसे वैसे लोग उसे शेयर करते चले गए और वह धीरे धीरे वायरल होता चला गया और लाखों लोगो तक पहुंच गया। इससे होमगार्ड विभाग में खलबली मची हुई है।

 ये बोला सीताराम ने

होमगार्ड ऑफिस में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। कोई सुनने को तैयार नही।   बता दे कि सीताराम ने यह वीडियो होमगार्ड कार्यालय के अंदर बनाया गया था इस वीडियो में सीताराम नजर आ रहा है सीताराम..बोला...इस महिने में मेरा रोटेशन है लेकिन कोई सुनने वाला नही है सुबह 9 बजे का ऑफिस में बैठा हुआ हुं पूछता हूं तो मेरे पर दादागिरी करते है 9 बजे से अब तक सवा बज गए न तो साहब आए और न कोई और कार्मिक होमगार्ड ऑफिस में बहुत भ्रष्टाचार हो रहा है मै मानसिक तनाव में हुं मेरे साथ कोई घटना हो जाए तो ऑफिस जिम्मेदार होगा। मै पहले ही बीमार चल रहा हुं अपने अपने आदमी की ड्यूटी लगा देते है पहले तो लिस्ट डालते थे लेकिन अब वह भी नही डालते तो फिर ग्रुप का क्या मतलब हुआ...? भाई लोगों...!जिसकी जहां इच्छा होती है वहीं ड्यूटी लगा देते है गरीबों की कोई सुनने वाला नही है होमगार्ड ऑफिस में बहुत भ्रष्टाचार हो रहा है यदि मै मर जाऊं तो ऑफिस जिम्मेदार होगा जय हिंद..? 

रोटेशन के अनुसार ड्यूटी नही मिलने से चल रहा था परेशान

होमगार्ड सीताराम सैनी रोटेशन के अनुसार ड्यूटी नही मिलने से परेशान बताया जा रहा था। यह बात भी सामने आई है कि वीडियो वायरल होने के बाद विभाग के एक व्हाट्सएप ग्रुप में आए मैसेज में लिखा था कि वीडियो उनके द्वारा 1 जुलाई 2024 को बनाई गई। जून माह की मूल रोटेशन भुल वश रह गई थी। 1 जुलाई को यह बात संज्ञान में आते ही उनकी ड्यूटी 2 जुलाई से 31 जुलाई 2024 को मानपुर थाने में लगा दी गई थी। मैसेज के अनुसार बात करे तो ड्यूटी लगाने की यह बात विभाग के संज्ञान में कैसे आई जब 1 जुलाई को वीडियो बना तब 2 जुलाई को ड्यूटी लगाने की बात संज्ञान में आई...?  1 अगस्त को बीमार होमगार्ड की मौत से पहले सीताराम का वीडियो जमकर वायरल हुआ। वायरल वीडियो का पता करने पर मालुम हुआ कि सीताराम ने 7 जुलाई को सोशल मीडिया पर वीडियो को डाल वायरल किया था। होमगार्ड सीताराम का जुलाई माह में रोटेशन नंबर आया होगा ड्यूटी लिस्ट ग्रुप में न डालने पर सीताराम ऑफिस पहुंचा वहां उसे ऑफिस के ताला लगा हुआ मिला ऑफिस बोर्ड पर ड्यूटी लिस्ट देखी होगी लेकिन वहां उसे ड्यूटी लिस्ट चस्पा नही मिली। इनके बाद उसने वीडियो बनाकर सात दिन बाद सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

घटना घट जाने के बाद भी नही सुधरा विभाग ऑफिस बोर्ड पर अगस्त माह कि नही की ड्यूटी लिस्ट चस्पा

अगर ड्यूटी लिस्ट ग्रुप में या ऑफिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाती तो न वीडियो बनता न वायरल होता और न ये मामला सामने आता। घटना घट जाने के बाद भी नही सुधरा विभाग   अगस्त माह की ऑफिस बोर्ड पर नही की ड्यूटी लिस्ट चस्पा। कहीं ना कहीं तो विभाग की भी कमी रही। एक जुलाई को होमगार्ड सीताराम सैनी होमगार्ड ऑफिस में अधिकारियों से मिलने गया लेकिन वहां कोई नही मिला। अधिकारी नही मिलने पर वह दु:खी होकर ऑफिस में उसने वीडियो बनाकर उसे रोटेशन की ड्यूटी नही देने व भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। ऑफिस में वीडियो बनाने के मामले में सीताराम को 2 जुलाई को नोटिस जारी किया। साथ ही 2 जुलाई को ही सीताराम ने लिखित में माफी मांगी..? जबकि नोटिस टाईम के अनुसार सीताराम के पास पुरा एक महिना था नोटिस का जवाब पेश करने के लिए। हाथों-हाथ नोटिस का जवाब दिया या नह ये बात खटखटा रही है क्योंकि जवाबी पत्र में होमगार्ड द्वारा डाली जाने वाली तारीख जवाबी पत्र में नजर नही आ रही है। केवल विभागीय सील की तारीख ही नजर आ रही है। सीताराम सैनी की तबीयत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन ईलाज के दौरान सीताराम की मौत हो गई। वायरल जवाबी पत्र और वायरल वीडियों की द भास्वर टाईम्स पुष्टी नही करता है।

  डिप्टी कमांडेंट बोले:आरोप निराधार है

होमगार्ड सीताराम सैनी द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप मामले में  डिप्टी कमांडेंट डॉ. अमन रस्तोगी बोले आरोप निराधार है। वह काफी समय से बीमार चल रहा था।
डॉ.अमन रस्तोगी समादेष्टा,  गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र दौसा