कैबिनेट मंत्री  कुमावत सोमवार को जाड़न आएंगे

कैबिनेट मंत्री  कुमावत सोमवार को जाड़न आएंगे
Photo the bhaswar times (dk@pali)

कैबिनेट मंत्री  कुमावत सोमवार को जाड़न आएंगे

पाली पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत सोमवार को पाली आएंगे। वे निर्धारित कार्यक्रमानुसार  कुमावत कल सोमवार को प्रातः 8ः30 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे जाड़न पहुंचेगे। जहां वे ओम विश्वद्वीप गुरूकुल आश्रम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेंगे। वे दोपहर एक बजे जाड़न से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।