राजेश पायलट की मनाई जयंती, दी श्रद्धांजलि

राजेश पायलट की मनाई जयंती, दी श्रद्धांजलि

राजेश पायलट की मनाई जयंती, दी श्रद्धांजलि 

दौसा/शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौधरी धर्मशाला में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की जयंती मनाई। जहां कार्यकताओं ने किसान नेता राजेश पायलट की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा स्वर्गीय राजेश पायलट स्मारक भंडाना पहुंचकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं किसान नेता स्व राजेश पायलट की जयंती पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस दौरान मीणा ने कहा कि भले ही राजेश पायलट अब इस दुनिया में नही है। वे सदैव मजदूरों किसानों दलितों के हक के लिए राजनीति की वो कहा करते थे कि देश की उन्नति का रास्ता इन्हीं वर्गो से होकर गुजरता है और जिस दिन इन वर्गो के लोग नीति निर्माण में निर्धारक हो जाएंगे सही मायने में देश का विकास तय हो जाएगा। मीणा ने यह भी कहा कि पायलट किसानों दलितों और मजदूरों के लिए भारत रत्न थे।इस दौरान पूर्व प्रधान डीसी बैरवा,नगर परिषद चेयरमैन ममता चौधरी, दौसा प्रधान प्रहलाद मीणा, निहारिका जोरवाल, उमाशंकर,बनियाना,कन्हैयालाल सैनी,मंडल अध्यक्ष जगदीश मीणा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।