अंबेडकर क्रू ने लगाएं गांधी पार्क में परिंडे

अंबेडकर क्रू ने लगाएं गांधी पार्क में परिंडे

अंबेडकर क्रू ने लगाएँ गांधी पार्क में परिंडे

बांदीकुई। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बांदीकुई के डॉ. भीमराव अंबेडकर ऑपन रोवर क्रू द्वारा गांधी पार्क में पक्षी मित्र अभियान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर रोवर स्काउट लीडर राकेश कुमार मेहरा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में हमें इन बेज़ुबान पक्षियों का सहारा बनते हुए दाना -पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। इस दौरान रोवर अंकित सैनी, दीपक कुमार बैरवा,विजेन्द्र सैनी, कुलदीप सिंह राजपूत,विकी और अनीश सैनी आदि स्काउटिंग सदस्य मौजूद रहे।